Most 4 Wicket Haul in T20I: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए बांग्लादेश को सुपर 8 के अपने आखिरी मुकाबले में 8 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही अफागनिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में जगह पक्की की है। अफगानिस्तान की जीत में टीम के कप्तान राशिद खान ने अहम रोल निभाया।
उन्होंने मैच में 4 विकेट अपने नाम किए। राशिद ने अपने 4 विकेट हॉल के दमपर टी20 इंटरनेशनल में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। ऐसे में आज हम आपको टॉप 3 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट हॉल लिए हैं।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 4+ विकेट लेने वाले गेंदबाज
3. हेनरी ससेनयोंडो (युगांडा)
युगांडा के गेंदबाज हेनरी ससेनयोंडा ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने अब तक अपने करियर में कुल 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में हेनरी ने 7 बार 4 या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं। हेनरी ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 94 विकेट अपने नाम किए हैं।
2. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन दुनिया के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर में से एक माने जाते हैं। शाकिब गेंद और बल्ले दोनों से काफी शानदार प्रदर्शन अपने करियर में कर चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल में शाकिब ने बांग्लादेश के लिए कुल 129 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 8 बार 4 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं उन्होंने टी20 इंटरनेशनल करियर में कुल 149 विकेट झटके हैं।
1 . राशिद खान (अफगानिस्तान)
राशिद खान इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। अपनी फिरकी के जादू से राशिद लगातार विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप में आज राशिद ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट लेकर शाकिब अल हसन के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। राशिद ने अपने करियर में 92 टी20 इंटरनेशनल मैच में 9 बार 4 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। वह इस लिस्ट में पहले स्थान पर चले गए हैं। राशिद ने अपने करियर में कुल 152 टी20 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं।