#3 रविचंद्रन अश्विन (भारत)
भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इस सूची में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। 2010 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले अश्विन ने अपने 9 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 222 मैच खेलते हुए कुल 544 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 26 बार पांच या इससे अधिक विकेट लिए हैं। उन्होंने 2010 से लेकर अबतक कुल 105 बार बल्लेबाजों को बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई है।
#2 लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 2004 में अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। मलिंगा टेस्ट में उतने सफल नहीं हुए लेकिन वनडे और टी20 क्रिकेट में वो बल्लेबाजों के लिए एक बहुत ही मुश्किल गेंदबाज बन कर उभरे। मलिंगा ने अब तक कुल 332 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 543 विकेट चटकाए हैं। लसिथ मलिंगा 2010 से अब तक कुल 106 बार बल्लेबाजों को बोल्ड आउट किया है।
#1 मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने दुनिया भर के बल्लेबाजों को अपनी तेजी और सटीक यॉर्कर गेंदों से आउट किया है। 2010 में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले मिचेल स्टार्क इस सूची में शामिल बाकी सभी नामों से कहीं आगे हैं। स्टार्क ने अब तक कुल 160 मैच खेलते हुए कुल 418 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 2010 से अबतक कुल 137 बार बल्लेबाजों को बोल्ड आउट किया है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।