#2 जोस बटलर (4), 2022

आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर जबरदस्त फॉर्म में दिखे। बटलर ने अपनी शानदार फॉर्म का पूरा फायदा उठाया और कई धमाकेदार पारियां खेली। वह मौजूदा सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और लीग के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर पहुँच गए। इस सीजन बटलर ने 17 मैचों में 863 रन बनाए और 4 शतक भी लगाए।
#1 विराट कोहली (4), 2016

आईपीएल 2016 से पहले इस लीग में शतक बनाने वालो की लिस्ट में विराट कोहली का नाम नहीं था। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली उस सीजन से पहले एक भी शतक बनाने में कामयाब नहीं हुए थे, हालांकि कोहली के नाम कई अर्धशतक थे लेकिन उनके नाम एक भी शतक नहीं था। साल 2016 में कोहली ने लाजवाब बल्लेबाजी करी थी और उस सीजन कोहली ने 973 रन बनाए और इस दौरान 4 शतक भी जड़े। आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने और शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट के नाम है।