क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में बल्लेबाज के लिए शतक बनाना आसान काम नहीं होता है। बात की जाए T20 प्रारूप की तो इस प्रारूप में शतक बनाने के लिए बल्लेबाज को तेजी से बल्लेबाजी करने की जरूरत होती है। T20 प्रारूप में एक पारी में 120 गेंद ही होती हैं , ऐसे में बल्लेबाज को अपना शतक बनाने के लिए जोखिम उठाकर बल्लेबाजी करनी पड़ती है और जब बल्लेबाज जोखिम उठाकर तेजी से रन बनाता है तो उसका विकेट गिरने की संभावना भी रहती है। हालांकि इन सबके बावजूद ऐसे कई बल्लेबाज रहे जिन्होंने इस प्रारूप में एक से ज्यादा शतक अपने नाम किए हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत जब से हुई तब से इस लीग में कई बल्लेबाजों ने शतक बनाने का कारनामा किया है। साल 2008 में खेले गए लीग के पहले ही मैच में ब्रैंडन मैकुलम ने 158 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। आईपीएल में दुनिया भर के दिग्गज तेज गेंदबाज भी शामिल होते हैं , ऐसे में इन दिग्गज तेज गेंदबाजों के सामने खड़े रहकर शतक बनाना अपने आप में एक मुश्किल काम है। हालांकि आईपीएल के इतिहास को देखें तो ऐसे कई बल्लेबाज रहे जिन्होंने एक सीजन में कई शतक बनाए।
यह भी पढ़ें : 3 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा T20 ख़िताब जीते हैं
हम इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसी तीन बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाए हैं:
#3 शिखर धवन (2), 2020
आईपीएल के इस सीजन में शिखर धवन का बल्ला भी खूब चला है। शिखर धवन ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए इस सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए। धवन ने इस सीजन गेंदबाजों के सामने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और जमकर रन बटोरे। आईपीएल के इस सीजन में शिखर धवन के नाम दो शतक दर्ज हैं। पहला शतक उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाया था, वहीँ दूसरा शतक किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बनाया था।