4. पाकिस्तान ( बाबर आज़म, अजहर अली)
वर्ल्ड कप 2019 से पहले तीनों प्रारूपों की कप्तानी सरफराज अहमद किया करते थे। लेकिन वर्ल्ड कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बोर्ड ने कुछ सख्त कदम उठाये। जिसके बाद टी20 का कप्तान बाबर आजम को बना गया, और टेस्ट का कप्तान अजहर अली को बनाया गया है। पाकिस्तान की वनडे टीम के कप्तान की जगह अभी भी खाली है। इस बात का खुलासा आने वाले समय में होगा कि इस फॉर्मेट की कप्तानी किसके हाथों में सौंपी जाती है।
इस समय पाक बोर्ड बाबर को सलाना 1.44 करोड़ रूपये का भुगतान कर रहा है। जबकि अजहर अली को 96 लाख रूपये दिए जा रहे हैं।
5. न्यूजीलैंड (केन विलियमसन)
कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन को पहली बार कप्तानी करने का मौका टी20 वर्ल्ड कप 2016 में भारत के खिलाफ मिला था। जिसके बाद से केन ने अपनी कप्तानी और खेल दोनों से टीम के स्तर को काफी ऊँचा किया है। पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने विलियमसन की कप्तानी में फाइनल तक का सफर भी तय किया था।
न्यूजीलैंड टीम ने केन की कप्तानी में वनडे और टेस्ट प्रारूपों में अपने 50% मुकबलों में जीत हासिल की है। जबकि तीनों फॉर्मेट में केन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं और टीम के मिडिल ऑर्डर में रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं। न्यूजीलैंड बोर्ड विलियमसन को सलाना 3.17 करोड़ रूपये देती है।