अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी करने वाले सभी कप्तानों की सैलरी लिस्ट 2020 

Gunjan
बाबर आज़म- विराट कोहली
बाबर आज़म- विराट कोहली

6. भारत (विराट कोहली)

विराट कोहली
विराट कोहली

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि विराट कोहली इस समय दुनिया के सबसे बड़े दिग्गज बल्लेबाज हैं। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कोहली की औसत 50 से ऊपर की है। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करती आ रही है। कोहली को 2015 में पहली बार टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया, और इस समय खोली भारत के सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान हैं।

वहीं टी20 और वनडे की कप्तानी कोहली को 2017 में हासिल हुई। वर्ल्ड कप 2019 में कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी। कोहली कप्तानी करते हुए मैदान पर हमेशा जोश से भरे रहते हैं जिससे टीम के बाकि खिलाड़ी भी उत्साह में रहते हैं। यही चीज़ कोहली को बाकि कप्तानों से अलग बनाती है। बीसीसीआई कोहली को हर साल 7 करोड़ रूपये की सलाना सैलरी दे रही है।

7. इंग्लैंड ( टेस्ट- जो रूट, वनडे- इयोन मोर्गन)

जो रूट- इयोन मोर्गन
जो रूट- इयोन मोर्गन

क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड को कहा जाता है। परन्तु इंग्लैंड ने क्रिकेट के इतिहास में कभी भी वर्ल्ड कप नहीं जीता था। लेकिन पिछले साल अपनी धरती पर हुए वर्ल्ड कप को जीतकर एक नया इतिहास रचा। वर्ल्ड कप 2019 को जीतने का कारनामा इंग्लैंड ने इयोन मोर्गन की कप्तानी में किया।

इस समय मॉर्गन ही इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम के कप्तान हैं। जिसके लिए उनको बोर्ड से सलाना 2.56 करोड़ रूपये मिलते हैं। जबकि टेस्ट टीम की कप्तानी जो रूट कर रहे हैं। इसके लिए इनको वार्षिक 8.15 करोड़ रूपये का भुगतान किया जाता है। जो की दुनिया के सब टीमों के कप्तानों में सबसे ज्यादा है।

आर्टिकल सोर्स: क्योरा.कॉम

Quick Links