#2 युवराज सिंह (3)
पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह का नाम भारत के सबसे सफल सीमित ओवरों के खिलाड़ियों में शामिल होता है। युवराज ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से भारत को कई मैच जितवाए हैं। युवराज ने साल 2007 में खेले गए पहले टी20 विश्व कप में भी भारत को ट्रॉफी जितवाने में शानदार तरीके से अपनी भूमिका निभाई थी।
युवराज ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े हैं। युवी के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 283 रन हैं।
#1 विराट कोहली (6)
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिछले कुछ सालों में इस प्रारूप में अपने प्रदर्शन में जबरदस्त निरंतरता दिखाई है। विराट भारत के लिए टी20 में कई अहम पारियां खेल चुके हैं। विराट ने इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी की है और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 मैचों में 6 अर्धशतक लगाए हैं।