Iconic Friendships in Cricket: क्रिकेट के मैदान पर भी कुछ खिलाड़ियों की दोस्ती इतनी खास होती है कि मैदान के बाहर भी उसके चर्चे होते रहते हैं। हम इस आर्टिकल में क्रिकेट जगत की उन जोड़ियों की बात कर रहे हैं, जिनकी दोस्ती की दीवानी दुनिया रही है। ये खिलाड़ी अपने खेल के साथ-साथ अपनी दोस्ती के लिए भी फैंस के बीच छाए रहते हैं। क्रिकेट में जब भी दोस्ती की बात आती है तो इन खिलाड़ियों की ही मिसाल दी जाती है।
एमएस धोनी-सुरेश रैना
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के बीच पक्की दोस्ती है। टीम इंडिया से लेकर आईपीएल तक दोनों ने लंबे समय तक एक-साथ क्रिकेट खेला। खास बात ये है कि धोनी और रैना ने 15 अगस्त 2020 को साथ में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। इन दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है। दोनों ने साथ में काफी रन बनाए और कई जबरदस्त साझेदारी से टीम इंडिया को मैच जिताए।
विराट कोहली-एबी डिविलियर्स
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की दोस्ती भी काफी चर्चित है। ये दोनों आईपीएल में कई सीजन तक साथ में खेले। आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी भी विराट कोहली और डिविलियर्स के बीच ही हुई है। इन दोनों ने साल 2016 में 229 रन की साझेदारी की थी। भले ही ये अब आईपीएल में एक साथ दिखाई नहीं देते हैं, लेकिन इनकी दोस्ती अभी भी जारी है।
सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली
इस लिस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेट सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का भी नाम शामिल है। क्रिकेट के मैदान से परे, दोनों एक मजबूत दोस्ती साझा करते हैं। दोनों भारत के अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से हैं। इन दोनों के बीच क्रिकेट के मैदान पर कई ऐतिहासिक साझेदारियां देखने को मिली थीं। सचिन ने गांगुली की कप्तानी में काफी क्रिकेट खेला था और टीम के लिए कई बार साथ में पारी की शुरुआत भी की।