दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। हालांकि टेस्ट सीरीज के लिए हुए टीम के ऐलान ने सभी को हैरान किया था। क्योंकि एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने टीम में पूरी तरह से फिट आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को शामिल नहीं किया। जिस पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं।
वहीं इस सीम बॉलिंग आलराउंडर खिलाड़ी को टेस्ट टीम में शामिल न करने को लेकर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को नई दिल्ली में चयन बैठक के बाद कहा है, ‘हमें नहीं लगता कि इस घरेलू सीरीज के लिए सीम बॉलिंग आलराउंडर को टीम में शामिल करने की जरूरत है।’
एमएसके प्रसाद ने इस मामले को विस्तार से बताते हुए कहा है, ‘यह वास्तव में परिस्थितियों पर निर्धारित आवश्यकता के अनुसार हार्दिक पांड्या के कार्यभार का संयोजन था।’ हालांकि हार्दिक पांड्या को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल किया गया है। इस पर उन्होंने कहा है कि वह एकदिवसीय और टी20 अंतर्राष्ट्रीय दोनों ही खेलते हैं, इसलिए यह दोनों का संयोजन है।
यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News: पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज को किसी अन्य जगह शिफ्ट करने से किया मना
इसके अलावा टेस्ट सीरीज के लिए टीम में दो बदलाव और किए गए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लॉप रहने वाले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को बाहर कर शुभमन गिल को मौका दिया गया है। वहीं तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। आपको बता दें कि भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरुआत 15 सितंबर से धर्मशाला में होगी। वहीं इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से विशाखापट्टनम में होगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।