IND vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट के बीच में ही भारत लौटेंगे 3 तेज गेंदबाज, सामने आई बड़ी वजह

Neeraj
India Men
India Men's Internal Practice Match - Source: Getty

Mukesh Kumar, Yash Dayal and Navdeep Saini to be released: भारतीय क्रिकेट टीम ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेल रही है। इस टेस्ट मैच के बीच में ही एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें तीन बड़े खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया गया है। टीम से रिलीज किए गए ये तीनों ही खिलाड़ी तेज गेंदबाज हैं और अब इन्हें विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए वापस भारत भेजा जा रहा है। इनमें से कोई भी खिलाड़ी भारत की मुख्य टीम में शामिल नहीं था। ये केवल बैकअप के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में टीम के साथ बने हुए थे।

मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और यश दयाल को किया जाएगा रिलीज

BCCI ने मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और यश दयाल को टीम से रिलीज करने का निर्णय लिया है। ये तीनों तेज गेंदबाज आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे जो 21 दिसंबर से शुरू हो रही है। इनमें से मुकेश और नवदीप इंडिया ए के साथ नवंबर में ही ऑस्ट्रेलिया गए थे और वहां इन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मुकाबले खेले थे।

ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए कुछ खिलाड़ियों को सीनियर टीम के साथ जोड़ा गया था और अन्य सभी को वापस भारत भेज दिया गया था। दयाल भारत की ए टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका में टी-20 सीरीज की समाप्ति के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया बुला लिया गया था।

मुकेश कुमार का अच्छा प्रदर्शन भी नहीं आया काम

इंडिया ए के लिए मुकेश कुमार का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और ऐसे में उम्मीद थी कि उनकी भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हो जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच खेले गए सीरीज में मुकेश ने दो मैचों में 11 विकेट लिए थे और सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे। वह इस सीरीज में फाइव विकेट हॉल लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज थे।

2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले मुकेश ने अब तक भारत के लिए केवल तीन ही टेस्ट मैच खेले हैं। इन तीन मैचों में उनके नाम 7 विकेट दर्ज हैं। मुकेश ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेला था।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications