MI and Gujarat qualify for Playoffs: वुमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन अब धीरे-धीरे अपने अंत की ओर बढ़ रहा है। शनिवार को टूर्नामेंट का 18वां मैच यूपी वॉरियर्स और डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी के बीच खेला गया। लखनऊ में हुए इस मैच में आरसीबी को अंतिम ओवर में 12 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के साथ आरसीबी का लगातार दूसरी बार ट्रॉफी को उठाने का सपना टूट गया। वहीं, मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की टीमों को बड़ी खुशखबरी मिली। दरअसल, दोनों ही टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।
यूपी वॉरियर्स ने RCB को 12 रन से दी मात
बता दें कि आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए हर हाल में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ जीत दर्ज करने की जरूरत थी। हालांकि, स्मृति मंधाना एंड कम्पनी इसमें कामयाब नहीं हो पाई। यूपी ने पहले खेलते हुए जॉर्जिया वॉल (99*) शानदार पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 225 रन बनाए थे।
जवाबी पारी में आरसीबी की टीम ने भी जीत हासिल करने के लिए यूपी को कड़ी टक्कर दी। ऋचा घोष (69) और स्नेह राणा (26) ने जबरदस्त पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आखिर में पूरी टीम 19.3 ओवरों में 213 रन पर ऑलआउट हो गई। आरसीबी की टीम अब टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच 11 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने उतरेगी।
RCB की हार से मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स को हुआ फायदा
यूपी वॉरियर्स के हाथों आरसीबी की हार से मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स को तगड़ा फायदा हुआ। दोनों टीमें प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी हैं। RCB अगर जीत जाती, तो इन दोनों टीमों के लिए भी प्लेऑफ में जगह बनाने की राह मुश्किल हो जाती। हालांकि, ऐसा कुछ हो नहीं पाया। दिल्ली कैपिटल्स 10 अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं, गुजरात और मुंबई इंडियंस 8-8 अंकों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर काबिज हैं। हरमनप्रीत कौर की टीम के पास ग्रुप स्टेज में अपने बाकी के दोनों मैचों को जीतकर टॉप पर कब्जा जमाने का बेहतरीन मौका है।