आईपीएल के लिए अबुधाबी गई मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें मुश्किल में फंस गई हैं। दोनों टीमें वहां एक सप्ताह एक्स्ट्रा क्वारंटीन में रहेंगी। आईपीएल की बाकी टीमें दुबई में रुकी हुई हैं लेकिन दो टीमों को अबुधाबी में रुकना महंगा पड़ा है। दुबई में छह दिन का क्वारंटीन है लेकिन अबुधाबी में नियम दो सप्ताह के लिए है। आईपीएल के लिए यूएई गई आठ टीमों में से छह टीमें दुबई में रुकी हुई हैं।
दुबई में आने के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट की कॉपी होनी चाहिए। इसके बाद वहां पहुँचने के बाद एक और टेस्ट कराना होता है। उस टेस्ट के लिए 48 घंटे का समय होता है। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वहां आइसोलेट होनी की जरूरत नहीं होती है। अबुधाबी में नियम अलग होने के कारण मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमों को और इंतजार करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें:2 बल्लेबाज जो आईपीएल मैच में नाबाद 99 रन बनाकर लौटे
दो आईपीएल टीमों ने शुरू की ट्रेनिंग
आईपीएल की दो टीमें अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी हैं। राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम क्वारंटीन और टेस्ट रिपोर्ट की प्रक्रिया से गुजर चुकी हैं। दोनों ही टीमों को प्रैक्टिस और ट्रेनिंग करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। अन्य टीमों की ट्रेनिंग प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।
इससे पहले शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के दस सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से एक भारतीय टीम के मीडियम पेसर भी बताया गया है। खबरों के अनुसार हाल ही में भारत के लिए खेलने वाला मीडियम पेसर पॉजिटिव आया है। दीपक चाहर दिसम्बर में और शार्दुल ठाकुर फरवरी में भारतीय टीम के लिए खेले थे। ऐसे में कयास यही लगाए जा रहे हैं कि दोनों में से कोई एक पॉजिटिव है।
बीसीसीआई की तरफ से आईपीएल के लिए कड़े नियम बनाए गए हैं और खिलाड़ियों को इनका पालन करना होगा। तीन टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही बायो सिक्योर्ड बबल में जाने की अनुमति दी जा सकती है।