MI Playing 11 No Place Rohit Sharma: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार की टाइटल विनर कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच है। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है लेकिन प्लेइंग 11 के सामने आते ही चर्चा छिड़ गई, क्योंकि एमआई में दिग्गज रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं था। ऐसे में चर्चा है कि क्या रोहित को ड्रॉप कर दिया गया है, तो हम आपको बता दें कि हिटमैन को ड्रॉप नहीं किया गया है। पहले गेंदबाजी होने के कारण मुंबई इंडियंस ने अतिरिक्त गेंदबाजी का विकल्प रखा है और रोहित को इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट में डाला है। ऐसे में उन्हें बल्लेबाजी के समय शामिल कर लिया जाएगा।
इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल हैं रोहित शर्मा
आईपीएल में अब इम्पैक्ट प्लेयर नियम के कारण टीमें अक्सर गेंदबाजी आने पर मुख्य बल्लेबाज को कम ही प्लेइंग 11 में जगह देती हैं और एक अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प के साथ उतरना पसंद करती हैं। कुछ ऐसा ही मुंबई इंडियंस ने भी किया है और इसी वजह से रोहित शर्मा को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब रोहित को प्लेइंग 11 में जगह न मिली हो, वह पहले भी इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल चुके हैं। ऐसे में उनके लिए यह कुछ नया नहीं है। रोहित का हालिया फॉर्म ज्यादा अच्छा नहीं रहा है, ऐसे में मुंबई इंडियंस को उनसे उम्मीद होगी कि वह बड़ी पारी खेलें और टीम को जीत दिलाएं।
KKR के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने इम्पैक्ट प्लेयर्स में रोहित शर्मा के अलावा कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज और सत्यनारायण राजू को भी जगह दी है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11: रयान रिकेल्टन, विल जैक्स (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर
घरेलू फैंस के सामने IPL 2025 में जीत का खाता खोलना चाहेगी मुंबई इंडियंस
आईपीएल 2025 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अभी तक जीत का स्वाद नहीं चखा है और उसे अपने पहले दोनों ही मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है। एमआई को पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था, वहीं पिछले मैच में उसे गुजरात टाइटंस से हार मिली थी। हार्दिक पांड्या की टीम पहली बार वानखेड़े स्टेडियम में सीजन के दौरान खेल रही है, ऐसे में उसका प्रयास पहली जीत के साथ फैंस को खुश करने का होगा।