Shardul Thakur In IPL as Replacement : आईपीएल 2025 का जब ऑक्शन हुआ था तो उसमें कई सारे दिग्गज खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे। इनके लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी। इसमें शार्दुल ठाकुर भी शामिल थे। शार्दुल ठाकुर गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने में सक्षम हैं लेकिन इसके बावजूद आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान उन्हें कोई भी खरीददार नहीं मिला था। हालांकि अब शार्दुल डोमेस्टिक क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करके इस फैसले को गलत साबित कर रहे हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त शतक लगाकर अपनी टीम को मुश्किल से निकाला।
ऐसे में इस वक्त शार्दुल ठाकुर की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन जिस तरह का रहा है, उसे देखते हुए कुछ टीमें उन्हें इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर सकती हैं। हम आपको ऐसी ही तीन टीम के बारे में बताते हैं।
3.लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में आईपीएल 2025 के लिए कोई बहुत बड़े गेंदबाज नहीं हैं। अवेश खान, मयंक यादव, मोहसिन खान, आकाश दीप और शमार जोसेफ जैसे तेज गेंदबाज ही टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में अगर किसी प्लेयर की इंजरी के तौर पर शार्दुल ठाकुर टीम में आते हैं तो इससे उनकी गेंदबाजी ज्यादा मजबूत हो जाएगी। मयंक यादव की फिटनेस को लेकर सवालिया निशान रहता है। ऐसे में अगर वो दुर्भाग्यवश चोटिल होते हैं तो फिर उनकी जगह पर शार्दुल ठाकुर को फ्रेंचाइजी अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती है।
2.राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स की टीम भी इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर शार्दुल ठाकुर की तरफ जा सकती है। राजस्थान के पास वैसे तो जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, फजलहक फारुखी और क्वेना मफाका जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। इसके अलावा तुषार देशपांडे भी स्क्वाड का हिस्सा हैं। हालांकि कुछ दिन पहले तुषार देशपांडे के इंजरी की खबर भी सामने आई थी जिसे उन्होंने नकार दिया था। इसके बावजूद अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हुआ तो शार्दुल ठाकुर टीम का हिस्सा बन सकते हैं। उनके आने से टीम की बैटिंग भी मजबूत होगी।
1.मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस के पास ऑलराउंडर्स की कमी नहीं है। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं। हालांकि दीपक चाहर का इंजरी को लेकर जैसा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, उसे देखते हुए शार्दुल ठाकुर के लिए संभावना बन सकती है। शार्दुल वानखेड़े में काफी खेल चुके हैं और ऐसे में उन्हें टीम में शामिल करना काफी फायदेमंद हो सकता है।