उमरान मलिक को लेकर छिड़ी जंग! रोहित शर्मा या विराट कोहली की टीम में IPL 2025 के लिए हो सकते हैं शामिल

Photo Credit: X@umran_malik_01
Photo Credit: X@umran_malik_01

MI and RCB can Sign Umran Malik: आईपीएल (IPL 2025) के अगले सीजन को शुरू होने में अभी कई महीने बाकी हैं, लेकिन उसकी तैयारी अब धीरे-धीरे शुरू हो रही है। आगामी सीजन से पहले बीसीसीआई एक मेगा ऑक्शन का आयोजन करेगा, जिसमें इस बार कई बड़े खिलाड़ियों पर भी बोली लगेगी। ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी सिर्फ कुछ गिने-चुने खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी। इस वजह से अब फ्रेंचाइजी द्वारा खिलाड़ियों को रिलीज़ किए जाने की रिपोर्ट्स भी सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले अपने तेज गेंदबाज उमरान मलिक को बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

Ad

मुंबई इंडियंस और आरसीबी में शामिल हो सकते हैं उमरान मलिक

दरअसल, पिछले दो सीजन से उमरान मलिक के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। इस वजह से उन्हें मैच खेलने के ज्यादा मौके भी नहीं मिले थे। ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी मलिक को रिलीज़ करके अपनी पर्स मनी को भी बढ़ा पाएगी।

Ad

वही, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एसआरएच द्वारा उमरान मलिक को रिलीज़ किए जाने से पहले ही दो फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने में दिलचस्पी दिखाई है। इनमें मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम शामिल है।

दोनों फ्रेंचाइजी जम्मू-कश्मीर के इस तेज गेंदबाज को खरीदना चाहती हैं। आरसीबी का गेंदबाजी हमेशा से कमजोर रहा है, उनके ट्रॉफी ना जीत पाने का ये भी एक बड़ा कारण है। ऐसे में फ्रेंचाइजी की कोशिश दाएं हाथ के गेंदबाज को अपने दल का हिस्सा बनाकर गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने की है।

दूसरी तरफ, अगर मुंबई इंडियंस उमरान मलिक को अपने स्क्वाड में शामिल करने में कामयाब रहती है, तो युवा गेंदबाज को जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी गेंदबाज से काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा।

आईपीएल 2022 में जबरदस्त रहा था उमरान मलिक का प्रदर्शन

24 वर्षीय गेंदबाज ने अपना आईपीएल डेब्यू 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए ही किया था। आईपीएल 2022 में उमरान का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। उन्होंने 14 मैचों में 22 बल्लेबाजों का अपना शिकार बनाया था। इसके अलावा उन्होंने अपनी रफ़्तार के जरिये भी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। उमरान ने अपने 26 मैचों के करियर में अब तक 29 विकेट हासिल किए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications