Mushfiqur Rahim Will Try To Surpass Sachin Tendulkar Record: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन आगामी 19 सितंबर से चेन्नई में होने जा रहा है। जबकि दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। सीरीज के मद्देनजर बांग्लादेश ने अपने टेस्ट स्क्वाड की घोषणा कर दी है, जिसमें कप्तान नजमुल हसन शंटो के अलावा अनुभवी शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम जैसे खिलाड़ी अहम भूमिका में दिखेंगे। बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम के पास एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। साथ ही अगर मुशफिकुर यह कारनामा करने में कामयाब रहते हैं, तो वह भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे।
हम बतात कर रहे हैं भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड की। मुशफिकुर रहीम वर्तमान में इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर काबिज हैं। बता दें कि मुशफिकुर रहीम अब तक अपने करियर में भारत के खिलाफ कुल 8 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 43.14 की औसत से कुल 604 रन बनाए हैं। साथ ही इस सूची में शीर्ष पर काबिज "सचिन तेंदुलकर" ने बांग्लादेश के खिलाफ कुल 7 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 820 रन बनाए हैं। इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए 136.66 की शानदार औसत से बल्लेबाजी की है।
ऐसे में अगर मुशफिकुर रहीम भारत के खिलाफ आगामी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 217 रन और जोड़ लेते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए द्विपक्षीय टेस्ट मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस दौरान मुशफिकुर रहीम के पास 4 पारियों में यह कीर्तिमान रचने का सुनहरा मौका मौजूद रहेगा।
Mushfiqur Rahim के पास मौजूद है 90 टेस्ट मैचों का अनुभव
मुशफिकुर रहीम वर्तमान बांग्लादेशी स्क्वाड में शामिल सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। मुशफिकुर रहीम को 19 सालों के टेस्ट क्रिकेट का अनुभव है। उन्होंने साल 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टेस्ट डेब्यू किया था। अपने टेस्ट करियर में मुशफिकुर रहीम ने कुल 90 मुकाबले खेलते हुए 5892 रन बनाए हैं। इस दौरान मुश्फिकुर रहीम ने 39.01 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 11 शतक और 27 अर्धशतक भी जड़े हैं।