पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद वेस्टइंडीज के असिस्टेंट कोच नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने एक साल में 150 दिन के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ करार किया है। इससे पहले लाहौर में वो पाकिस्तान की नेशनल क्रिकेट एकेडमी के मुख्य कोच थे।
मुश्ताक अहमद वेस्टइंडीज के भारत दौरे से ही टीम के साथ जुड़ने वाले थे लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तनाव की वजह से उन्हें सही समय पर वीजा नहीं मिल पाया। अब वो बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से टीम के साथ जुड़ेंगे। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच 3 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे।
इससे पहले अप्रैल में मुश्ताक अहमद का एनसीए का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू किया गया था। उन्हें उस वक्त भी बांग्लादेश, श्रीलंका और वेस्टइंडीज से कोचिंग का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के साथ ही काम करने का फैसला किया था। मुश्ताक अहमद पाकिस्तान का स्पिन गेंदबाजी कोच बनना चाहते थे। हालांकि अब वो वेस्टइंडीज के साथ जुड़ गए हैं। इससे पहले वो इंग्लैंड और पाकिस्तान के कोच रह चुके हैं। उनके जाने के बाद अजहर महमूद को पाकिस्तान का गेंदबाजी कोच बनाया गया था।
आपको बता दें मुश्ताक अहमद ने अपने क्रिकेट करियर में कुल मिलाकर 52 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 32.97 की औसत से 185 विकेट चटकाए। वहीं 144 वनडे मैचों में 161 विकेट लिए। वेस्टइंडीज टीम को उनके जुड़ने से निश्चित तौर पर फायदा होगा। वो अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर रह चुके हैं और कैरेबियाई स्पिनर उनके अनुभव का पूरा लाभ उठा सकते हैं।
वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। पहला मैच हारने के बाद दूसरा मैच उन्होंने टाई कराया था। सीरीज का तीसरा मैच 27 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा। कैरेबियाई टीम ये मैच जीतकर सीरीज में वापसी जरुर करना चाहेगी।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें