बेन स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स की टीम से जुड़ने के लिए देरी से यूएई पहुंचे हैं। बेन स्टोक्स अपने बीमार पिता के साथ समय बिता रहे थे जो अभी कैंसर के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। बेन स्टोक्स पिछले कुछ समय से न्यूजीलैंड में ही थे। राजस्थान रॉयल्स के कुछ मैच पूरे होने के बाद अब बेन स्टोक्स टीम में लौट आए हैं। बीच बेन स्टोक्स ने वापस आने के पीछे की वजह बताते हुए कहा है कि मेरे पिता ने मुझसे के जरिये खेल में वापसी करने के लिए कहा।
डेली मिरर के ले कॉलम लिखते हुए बेन स्टोक्स ने कहा कि क्राइस्टचर्च में अपने पिता, मां और भाई को अलविदा कहना मुश्किल था। परिवार के रूप में हमारे लिए यह बेहद मुश्किल समय है। हम सभी ने एक-दूसरे का अच्छी तरह साथ दिया है।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान की हार के तीन बड़े कारण
बेन स्टोक्स ने बताई पूरी बात
बेन स्टोक्स ने कहा कि बाहर से किसी के कहने से नहीं बल्कि मैं अपने माता-पिता के आशीर्वाद से ही में खेलने के लिए आया। मेरी जिम्मेदारियों को लेकर पिता सचेत रहते हैं और उन्होंने मुझसे मेरे काम को कर्तव्य मानते हुए पूरा करने के लिए कहा। स्टोक्स ने कहा कि काफी विचार-विमर्श के बाद इस फैसले पर पहुंचे कि मुझे खेल पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए, इसके बाद क्लैर (पत्नी) और बच्चों के पास लौट जाऊंगा।
गौरतलब है कि बेन स्टोक्स के पिता इस समय न्यूजीलैंड में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। बेन स्टोक्स को जैसे ही पता चला, वे इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज छोड़कर न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो गए। बेन स्टोक्स ने उस समय कहा था कि मुझे अपने पिता की बीमारी का पता लगने के बाद एक सप्ताह तक नींद नहीं आई थी और मैं काफी हैरान था। उन्होंने काफी समय अपने पिता के साथ बिताया है और अब उनके कहने पर में लौटे हैं।