Narendra Modi sent letter to Ashwin to congratulate him on retirement: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रविचंद्रन अश्विन के करियर से काफी प्रभावित है और उन्होंने इस दिग्गज ऑफ स्पिनर के लिए एक लंबा लेटर लिखा है। अश्विन ने ब्रिस्बेन में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था और वह भारत लौट आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अब अश्विन के लिए लिखे एक लंबे लेटर में एक शानदार करियर के लिए उन्हें बधाई दी है।
कैरम बॉल से आपने सबको किया क्लीन बोल्ड- मोदी
मोदी ने अश्विन के करियर की उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें इस शानदार सफर के लिए बधाइयां दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने अश्विन के इस तरह संन्यास लेने पर हैरानी भी व्यक्त की है।
प्रधानमंत्री ने लिखा, "कड़ी मेहनत, टीम को हर चीज से आगे रखना और एक शानदार करियर के लिए कृपया दिल से मेरी मुबारकबाद को स्वीकार करिए। इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की आपकी घोषणा ने भारत और पूरे विश्व के फैंस को चौंका दिया है एक ऐसे समय में जब हर किसी को आपसे और अधिक ऑफ ब्रेक देखने की उम्मीद थी तो अपने कैरम बॉल डाल दी जिसने सभी को बोल्ड कर दिया।"
आपका हर इंटरनेशनल विकेट स्पेशल- मोदी
अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 500 से अधिक विकेट अपने नाम किए हैं। अनिल कुंबले (619) के बाद वह टेस्ट में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी अश्विन के विकेटों की तारीफ की है।
उन्होंने लिखा, "आपके द्वारा लिए गए सभी 765 इंटरनेशनल विकेट स्पेशल हैं। टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे अधिक बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीतना ये दिखाता है कि पिछले कई सालों में टेस्ट में भारतीय टीम को मिल रही सफलता में आपका योगदान कितना बड़ा रहा है। आपके इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब जर्सी नंबर 99 को बहुत अधिक मिस किया जाएगा। हमेशा ये लगता था कि आप ऐसा जाल बुन रहे हैं जिसमें विपक्षी टीम कभी भी फंस सकती है।"