इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इंंग्लैंड vs पाकिस्तान सीरीज को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है। नासिर हुसैन ने कहा है कि अगर पाकिस्तान टीम को इस सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो फिर बाबर आजम को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। नासिर हुसैन ने कहा कि बाबर आजम पाकिस्तान टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं, इसलिए उनके ऊपर टीम के बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी।
डेली मेल में लिखे अपने कॉलम में नासिर हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान टीम के सबसे अहम मेंबर बाबर आजम हैं। पिछले दो सालों में उनका एवरेज सबसे बढ़िया रहा है। बाबर आजम पाकिस्तान के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं और उन्होंने ये जिम्मेदारी बखूबी उठाई है। उनके ना केवल आंकड़ें अच्छे हैं बल्कि जिस तरह से वो खेलते हैं वो भी देखने में काफी खूबसूरत लगता है। अगर पाकिस्तान को जीतना है तो फिर बाबर आजम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में कमेंट्री करना चाहते थे संजय मांजरेकर, बीसीसीआई ने किया मना - रिपोर्ट
नासिर हुसैन ने पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी की तारीफ की
नासिर हुसैन ने इसके अलावा पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों की भी तारीफ की। उन्होंने नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद अब्बास जैसे खिलाड़ियों की तारीफ की।
नासिर हुसैन ने कहा, पाकिस्तान टीम में 17 साल के नसीम शाह हैं जो 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करेंगे और फिर शाहीन शाह अफरीदी भी हैं। अगर रिस्ट स्पिन की बात करें तो यासिर शाह और मोहम्मद अब्बास जैसे खिलाड़ी हैं जिनका इंग्लैंड में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। ये पाकिस्तान टीम काफी शानदार है।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी को लेकर दी प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन किया है। अजहर अली की कप्तानी में पाकिस्तान ने असद शफीक, बाबर आजम और यासिर शाह जैसे खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी है। सोहेल खान जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 2016 में खेला था, उन्हें भी पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है।
पाकिस्तान टीम इस प्रकार है
अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (उप कप्तान), आबिद अली, असद शफीक, फवाद आलम, इमाम उल हक, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान और यासिर शाह।