एशेज सीरीज हारने के बाद नासिर हुसैन ने इग्‍लैंड टीम को सुनाई खरी-खरी

जो रूट मौजूदा एशेज सीरीज में इंग्‍लैंड के सबसे सफल बल्‍लेबाज हैं
जो रूट मौजूदा एशेज सीरीज में इंग्‍लैंड के सबसे सफल बल्‍लेबाज हैं

इंग्‍लैंड (England Cricket team) के पूर्व कप्‍तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने जो रूट (Joe Root) और कंपनी को एशेज सीरीज (Ashes Series) गंवाने पर जमकर भड़ास निकाली। हुसैन ने कहा कि इंग्‍लैंड की टीम बिना लड़ाई किए सीरीज गंवाई। हालांकि, हुसैन ने साथ ही कहा कि इंग्‍लैंड का खराब प्रदर्शन आश्‍चर्य की बात नहीं क्‍योंकि पूरे साल वो टेस्‍ट में संघर्ष करती रही।

इंग्‍लैंड की टीम बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में तीसरे दिन दूसरी पारी में केवल 68 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्‍ट्रेलिया ने एक पारी और 14 रन से मुकाबला जीतकर एशेज सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई। इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया ने एशेज सीरीज अपने पास बरकरार रखी।

इंग्‍लैंड के प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए डेली मेल में अपने कॉलम में हुसैन ने स्‍वीकार किया कि नतीजा आश्‍चर्यचकित नहीं था क्‍योंकि मेहमान टीम इस चुनौती के लिए अच्‍छी तरह तैयार नहीं थी।

पूर्व कप्‍तान ने लिखा, 'न्‍यूज फ्लैश या हैरानी नहीं है। एंड्रयू स्‍ट्रॉस की टीम की शानदार जीत अपवाद थी, वरना इंग्‍लैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया में संघर्ष किया है। मगर यह एशेज सीरीज गड़बड़ लगी और इंग्‍लैंड ने प्रयास नहीं किया। इनका टेस्‍ट क्रिकेट पूरे साल गड़बड़ रहा।'

हुसैन ने आगे लिखा, 'पिछले 15 सालों में यह खराब लगता है कि दो बार 5-0 और एक 4-0 से सीरीज गंवाई क्‍योंकि यह कुछ समय की बात है और अब समय आ गया है कि इंग्‍लैंड की टीम खुद पर अच्‍छी तरह ध्‍यान दे।'

इंग्‍लैंड की हार का सबसे कारण हुसैन ने बताया

53 साल के हुसैन ने बताया कि इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों की हार का सबसे बड़ा कारण यह रहा कि ऑस्‍ट्रेलियाई क्‍वालीटी गेंदबाजी आक्रमण ने उनकी तकनीक की कमजोरी उजागर की।

हुसैन ने लिखा, 'इस आंकड़े को देखिए कि एक्‍स्‍ट्रा इस साल इंग्‍लैंड के तीसरे सर्वश्रेष्‍ठ रनस्‍कोरर रहे। इससे आपको सब चीजें देखने को मिल जाती है कि जो रूट और बाकियों में क्‍या फर्क है। यह दिखाता है कि हमारा लाल गेंद बल्‍लेबाजी किस स्‍तर पर है।'

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, 'यह मामले कुछ समय के लिए रहेंगे। मैंने ऑनलाइन देखा था जब इंग्‍लैंड की टीम अपना एकमात्र इंट्रा स्‍क्‍वाड मैच खेल रही थी। तब देखकर हैरानी हुई कि बेन स्‍टोक्‍स और रूट की इंग्‍लैंड में सर्वश्रेष्‍ठ तकनीक है, लेकिन अचानक क्रीज में उनकी हलचल अलग हो गई।'

इंग्‍लैंड के कप्‍तान जो रूट मौजूदा एशेज सीरीज में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। रूट ने 42.16 की औसत से 253 रन बनाए हैं। हालांकि, डेविड मलान (202) को छोड़कर कोई अन्‍य इंग्लिश बल्‍लेबाज 200 के करीब रन नहीं बना सका।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications