"इंग्‍लैंड के इस खिलाड़ी को हर हाल में खेलना चाहिए पहला टेस्‍ट", पूर्व कप्‍तान की मांग

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान नासिर हुसैन चाहते हैं कि बेन स्‍टोक्‍स पहले टेस्‍ट में खेलें
इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान नासिर हुसैन चाहते हैं कि बेन स्‍टोक्‍स पहले टेस्‍ट में खेलें

इंग्‍लैंड (England Cricket team) के पूर्व कप्‍तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) का मानना है कि स्‍टार ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stokes) को अगले सप्‍ताह गाबा में पहले टेस्‍ट में जरूर खेलना चाहिए। बेन स्‍टोक्‍स ने मानसिक भलाई के लिए क्रिकेट से अनिश्चितकाल तक ब्रेक लिया था और इसी दौरान उन्‍होंने अपनी ऊंगली की सर्जरी भी कराई थी। अब एशेज सीरीज (Ashes Series) में स्‍टोक्‍स वापसी के लिए तैयार हैं।

Ad

हुसैन ने कहा कि विदेश में एशेज ज्‍यादा मांग वाली होती है क्‍योंकि आपको अलग परिस्थिति, विरोधी, दर्शकों और यात्रा से गुजरना होता है। अब तो कोविड पाबंदी ने भी चीजें बदल दी हैं। अगर आप लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार नहीं तो ऑस्‍ट्रेलिया खेलने के लिए सही जगह नहीं।

हुसैन ने डेली मेल में लिखे अपने कॉलम में बताया, 'कोच क्रिस सिल्‍वरवुड और इंग्‍लैंड निदेशक एश्‍ले जाइल्‍स ऑलराउंडर स्‍टोक्‍स की वापसी में कोई जल्‍दबाजी नहीं करना चाहते हैं। यह सही सोच है। उन्‍होंने उस खिलाड़ी के प्रति चिंता जताई है, जिसने जुलाई से क्रिकेट नहीं खेली है।'

हुसैन ने कहा, 'लेकिन ऐतिहासिक सीरीज में आपको अपने सबसे कड़े चरित्रों की जरूरत होती है और इस तरह के क्रिकेटर्स की जरूरत होती है जो ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़‍ियों के कदम से कदम मिलाकर चले। स्‍टोक्‍स को पहले टेस्‍ट में जरूर चुनना चाहिए।'

नासिर हुसैन ने याद दिलाया कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ किस तरह के गेंदबाज सफल हुए। उन्‍होंने लिखा, 'बस देखिए कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ किस तरह के गेंदबाज सफल हुए। इयान बॉथम, केविन पीटरसन, एंड्रयू फ्लिंटॉफ और स्‍टोक्‍स ने एशेज सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया। इन्‍होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसलिए जो रूट चाहेंगे कि स्‍टोक्‍स गाबा में जरूर खेलें।'

पूर्व इंग्लिश कप्‍तान ने आगे लिखा, 'रूट एक तरफ जोस बटलर को रखना चाहेंगे और दूसरी तरफ वो चाहेंगे कि आक्रामक विकल्‍प हो और बेन स्‍टोक्‍स से बेहतर कोई नहीं। मैं स्‍टोक्‍स को गाबा में छठे नंबर पर उतारूंगा। पांचवें नंबर पर ओली पोप या जॉनी बेयरस्‍टो बेहतर विकल्‍प होंगे। फिर स्‍टोक्‍स और उसके बाद जोस बटलर को खिलाना चाहिए।'

स्‍टोक्‍स के रहने से इंग्‍लैंड टीम संतुलित: मिचेल स्‍टार्क

तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क ने आगामी एशेज सीरीज के लिए इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स के प्रभाव के महत्‍व पर प्रकाश डाला है। स्‍टार्क का मानना है कि इंग्‍लैंड के लिए स्‍टोक्‍स महत्‍वपूर्ण खिलाड़ी है और ऑस्‍ट्रेलिया में काफी धमाल मचा सकते हैं।

हेराल्‍ड सन से बातचीत करते हुए स्‍टार्क ने कहा कि स्‍टोक्‍स की आक्रमकता को रोकने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया को योजना बनाना पड़ेगी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा, 'यह देखना दिलचस्‍प होगा कि वो यहां से किस तरह आगे बढ़ते हैं। वह आक्रामक खिलाड़ी हैं और विरोधी टीम पर हावी होना पसंद करते हैं। वो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके खिलाफ हमें योजना बनाना पड़ेगी और उम्‍मीद करते हैं कि सीरीज के दौरान उन पर हावी हो सकें।'

स्‍टोक्‍स ने पिछले कुछ सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करके अपना प्रभाव छोड़ा है। स्‍टोक्‍स ने 71 टेस्‍ट में 10 शतक जमाए। वहीं उन्‍होंने 163 विकेट लिए।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications