इंग्लैंड (England Cricket team) के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की टीम के लिए एक अहम सलाह दी है। हुसैन ने कहा कि इंग्लैंड को ऐसी टीम चुननी चाहिए जो पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) का 3-0 से क्लीन स्वीप करे और इस समय एशेज सीरीज (Ashes Series) के बारे में नहीं सोचना चाहिए।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच शनिवार से कराची के नेशनल स्टेडियम में तीसरा व अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड ने बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। इंग्लैंड ने रावलपिंडी टेस्ट 74 रन से जीतने के बाद मुल्तान टेस्ट 26 रन से जीता और सीरीज अपने नाम की।
इंग्लैंड की टीम आखिरी टेस्ट में संभवत: 18 साल के लेग स्पिनर रेहान अहमद को डेब्यू का मौका दे सकती है। अगर ऐसा हुआ तो अहमद इंग्लैंड के ऑल टाइम सबसे युवा पुरुष टेस्ट क्रिकेटर बन जाएंगे।
बेन स्टोक्स जब से कप्तान बने हैं, तब से इंग्लैंड ने 9 में से 8 मैच जीते हैं और अब उनकी नजरें 9वीं जीत पर रहेगी। हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स न्यूज से बातचीत में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड एक कदम पीछे जाएगा। मुझे नहीं लगता कि स्टोक्स और मैकुलम कहेंगे कि हम 2-0 से आगे हैं, हम लोगों को मौका देते हैं। मुझे यह सुनने में नफरत होगी। अगर आप इंग्लैंड के लिए खेल रहे हैं तो आप उस टोपी के हकदार हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'आपको याद करना होगा कि इंग्लैंड पिछले छह महीने में कहा थी। 17 टेस्ट में केवल एक जीत। इसके बाद सबकुछ कैसे बदला। उनका बर्ताव वैसा ही है। एशेज के बारे में सोचने की जरूरत नहीं। न्यूजीलैंड के बारे में नहीं सोचना चाहिए, जहां फरवरी में जाना है।'
हुसैन ने कहा, 'इंग्लैंड फैंस के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट होगा पाकिस्तान का 3-0 से क्लीन स्वीप करना। तो इस मैच को जीतो और इंग्लैंड क्रिकेट को यादगार बनाओ, जो कि पिछले छह-सात महीनों में शानदार रहा है। इसमें टी20 वर्ल्ड कप की खिताबी जीत भी शामिल है।'