न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की बल्लेबाजी फ्लॉप होने पर पूर्व कप्तान ने तकनीक पर उठाए सवाल

इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड
इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मेजबान टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कीवी टीम के खिलाफ इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह से धराशायी हो गई और इसके बाद नासिर हुसैन ने इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों की तकनीक पर सवाल उठाए हैं।

दरअसल बर्मिंघम टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में सिर्फ 121 रन तक अपने 9 विकेट गंवा दिए। इस खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड की टीम अब हार की कगार पर खड़ी है। मार्क वुड ने इंग्लिश टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 29 रन बनाए और ओली पोप ने 23 रनों की पारी खेली। इसके अलावा इंग्लैंड का और कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी और नील वैगनर ने 3-3 विकेट चटकाए हैं। एजाज पटेल को भी 2 विकेट मिले हैं।

ये भी पढ़ें: पीएसएल मैच के दौरान फाफ डू प्लेसी हुए बुरी तरह चोटिल, हॉस्पिटल ले जाया गया

स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान नासिर हुसैन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की आलोचना की। उन्होंने कहा,

ये काफी खराब परफॉर्मेंस था। सभी बल्लेबाजों की तकनीक खराब थी और मूवमेंट्स भी अच्छा नहीं था। काउंटी क्रिेकेट में ये सभी ऑफ स्टंप पर खड़े होते हैं और गेंद को ऑफ साइड की तरफ खेलते हैं।

इस मुकाबले में कई सारे इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ऑर्थोडोक्स शॉट्स खेले। रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली और ओली पोप ने अलग तरीका अपनाया। हालांकि इसके बावजूद वो बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और फ्लॉप रहे।

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 303 रन बनाए थे। जवाब में कीवी टीम ने 388 रन बनाकर बढ़त ले ली थी। लेकिन दूसरी पारी में इंग्लिश पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने कप्तान के एल राहुल को गेंदबाजी की, सामने आया शानदार वीडियो

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now