Natasa Stankovic givs transformation hint: भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की एक्स-वाइफ नताशा स्टेनकोविक अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। नताशा स्टेनकोविक खूबसूरती में बिलकुल भी कम नहीं है और इस बात को नकारा नहीं जा सकता है। फैशन सेंस हो या मेकअप, हर मामले में नताशा बेस्ट हैं। फैंस का कहना है कि तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक और भी खूबसूरत हो गई हैं। नताशा को देखकर लगता है कि वह मूव ऑन कर चुकी हैं। लेकिन वह सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर कर देती हैं, जिसे देखकर लगता है कि नताशा अभी भी कहीं न कहीं पूरी तरह आगे नहीं बढ़ पाई हैं।
ऐसा ही कुछ नताशा स्टेनकोविक ने अपने हालिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिसे देखकर लगता है कि वह भी भी बदलाव के चरण में हैं। आपको दिखाते हैं नताशा की इंस्टाग्राम स्टोरी
नताशा स्टेनकोविक ने बदलाव को लेकर शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी
नताशा स्टेनकोविक ने गुरुवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें कुछ लाइन इंग्लिश में लिखी हुई हैं। इनका हिंदी में आशय है "आप खोए हुए नहीं हैं, आप बस अपने जीवन के एक असहज चरण में हैं, जहां आपका पुराना स्वरूप चला गया है, लेकिन आपका नया स्वरूप अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है। आप परिवर्तन के बीच में हैं।"
![नताशा स्टेनकोविक ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/natasastankovic__)](https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/7b503-17395132247681-1920.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/7b503-17395132247681-1920.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/7b503-17395132247681-1920.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/7b503-17395132247681-1920.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/7b503-17395132247681-1920.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/7b503-17395132247681-1920.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/7b503-17395132247681-1920.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/7b503-17395132247681-1920.jpg 1920w)
सोशल मीडिया के जमाने में हर शख्स अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वही शेयर करता है, जो उसके दिल में चल रहा होता है। नताशा स्टेनकोविक की स्टोरी को देखकर लग रहा है कि वह अभी भी पूरी तरह से बदलाव नहीं कर पाई हैं।
गौरतलब है कि जुलाई 2024 में नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या का तलाक हुआ था। तलाक के बाद से सोशल मीडिया वर्ग दो टुकड़ों में बंट गया है। एक वर्ग मानता है कि तलाक में हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक दोनों की बराबर गलती है, वहीं दूसरे वर्ग का मानना है कि नताशा ने सिर्फ अपने फायदे के लिए हार्दिक से शादी की थी, जिसके चलते फैंस नताशा को मौका पाते ही ट्रोल कर देते हैं।