Natasa Stankovic advised by fan leave gym: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ जगजाहिर है। साल 2024 की शुरुआत में ही नताशा स्टेनकोविक के साथ उनके रिश्ते में उथल-पुथल होना शुरू हो गई थी। नतीजा यह रहा कि पिछले साल जुलाई में दोनों ने अपने तलाक का ऐलान कर दिया। तलाक के बाद से नताशा स्टेनकोविक का नाम उनके सबसे करीबी दोस्त और जिम ट्रेनर अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर एलिक्स एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
हालांकि, अलेक्जेंडर एलिक्स को नताशा अपने सबसे अच्छे दोस्त के तौर पर बताती हैं। अलेक्जेंडर एलिक्स नताशा स्टेनकोविक के जिम ट्रेनर भी हैं, जिसके चलते नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर एलिक्स के तमाम वीडियो दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी मौजूद हैं। सार्वजनिक तौर पर भी नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर एलिक्स एक-दूसरे की तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। इस बीच, नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने नताशा स्टेनकोविक को जिम छोड़ने की खास सलाह दी है।
फैन ने नताशा स्टेनकोविक को जिम छोड़ने की दी सलाह
नताशा स्टेनकोविक ने बुधवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपने खास दोस्त और जिम ट्रेनर अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ जिम में वर्कआउट करती हुई नजर आ रही हैं। फैंस नताशा स्टेनकोविक के वीडियो पर तमाम तरह के कमेंट कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या से जुड़े भी कई कमेंट और अलेक्जेंडर एलिक्स से जुड़े भी कई कमेंट दिखाई दे रहे हैं।
इसी बीच एक फैन ने नताशा स्टेनकोविक को जिम छोड़ देने की सलाह दी है। फैन ने कमेंट कर लिखा, "इस उम्र में जिम ना करें, आपकी उम्र भी है और आप कमजोर भी हैं। जिम छोड़कर योगा पर ध्यान दीजिए।"
![नताशा स्टेनकोविक की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/natasastankovic__)](https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/6c693-17394267391061-1920.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/6c693-17394267391061-1920.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/6c693-17394267391061-1920.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/6c693-17394267391061-1920.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/6c693-17394267391061-1920.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/6c693-17394267391061-1920.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/6c693-17394267391061-1920.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/6c693-17394267391061-1920.jpg 1920w)
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक के बाद से फैंस नताशा स्टेनकोविक को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि नताशा स्टेनकोविक ने हार्दिक पांड्या का इस्तेमाल किया है। उन्हें हार्दिक पांड्या से प्यार नहीं था।