Fan angry on Natasa Stankovic viral video: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक की लाइफ में जो भी हुआ वह जग जाहिर है। दोनों को अलग हुए करीब आठ महीने हो गए हैं। तलाक के बाद फैंस ने नताशा स्टेनकोविक को खूब ट्रोल किया, गुस्सा निकाला। फैंस का मानना था कि नताशा स्टेनकोविक ने हार्दिक पांड्या का सिर्फ यूज किया है, लेकिन तलाक के इतने वक्त बाद भी हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने एक- दूसरे पर किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। तलाक के बाद दोनों मूव ऑन कर अपनी- अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। लेकिन फैंस का गुस्सा अभी भी कपल के ऊपर नजर आता है। कोई हार्दिक पांड्या को इस तलाक की वजह मानता है तो कोई नताशा स्टेनकोविक को इस तलाक की वजह मानता है।इसी बीच नताशा स्टेनकोविक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नताशा स्टेनकोविक को हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ कहकर संबोधित किया जाता है। नताशा स्टेनकोविक को हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ कहने पर एक फैन ने नाराजगी जाहिर करते हुए खास कमेंट किया है।नताशा स्टेनकोविक को एक्स वाइफ पर कहने पर भड़का फैननताशा स्टेनकोविक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह जिम से बाहर आती हुईं नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि नताशा स्टेनकोविक पैपराजी को पोज देते हुए कार में बैठती हुईं नजर आ रही हैं। वहीं नताशा स्टेनकोविक के वीडियो पर लिखा है। View this post on Instagram Instagram Postहार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ, जिसे देख एक फैन का पारा हाई हो गया, फैन इस वीडियो पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि ये नताशा स्टेनकोविक को एक्स वाइफ क्यों कहते हो उसका नाम है वो लिया करों। उसे हार्दिक पांड्या से अलग हुए बहुत टाइम हो चुका है।फैन ने जाहिर की नाराजगी (photo credit: instagram/rvcjmovies)गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक के बाद फैंस ने नताशा स्टेनकोविक को जमकर ट्रोल किया था। काफी समय तक पूरा सोशल मीडिया नताशा स्टेनकोविक के खिलाफ था,हालांकि अब फैंस नताशा स्टेनकोविक के सपोर्ट में उतर आएं हैं, हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के रिश्ते को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ जाती हैं, कोई इस तलाक की वजह नताशा स्टेनकोविक को मानता है तो कोई हार्दिक पांड्या को।