Fan comment on Natasa Stankovic Instagram post: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ और सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया की मशहूर हस्तियों में से एक हैं। नताशा स्टेनकोविक की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा पूरी तरह से अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं। वहीं तारीफ की बात यह है कि नताशा अपने करियर के साथ-साथ अपने बेटे की जिम्मेदारी को भी बखूबी निभा रही हैं। इस बात की तारीफ फैंस भी करते रहते हैं। वहीं हाल ही में नताशा स्टेनकोविक ने अपने बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसे देख एक फैन ने उनकी तारीफ में बड़ी बात कही है। नताशा स्टेनकोविक की तारीफ में फैन ने कही बड़ी बातनताशा स्टेनकोविक ने बुधवार शाम (नए साल के खास अवसर पर) अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपने बेटे अगस्त्या के साथ नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने अपने फैंस को न्यू ईयर की बधाई दी है। फैंस उनकी और अगस्त्या की इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। कोई नताशा और अगस्त्या के बीच की बॉन्डिंग की बात कर रहा है तो कोई नताशा की परवरिश की तारीफ कर रहा है। वहीं इस पोस्ट पर एक फैन ने नताशा की तारीफ करते हुए लिखा कि आप दुनिया की सबसे अच्छी मां हो। फैंस पहले भी नताशा को बेस्ट मॉम बता चुके हैं। View this post on Instagram Instagram Postव्यस्त होने के बाद भी अगस्त्या को देती हैं पूरा समयनताशा स्टेनकोविक अपने काम में बिजी होने के बाद भी अगस्त्या को पूरा समय देने की कोशिश करती हैं। उसके साथ टाइम बिताती हैं और खेलती हैं जो आमतौर पर मांं अपने बच्चे के साथ करती है। नताशा और हार्दिक भले ही अलग हो गए हों लेकिन दोनों ही अपने बेटे को बेहतर संस्कार देने की कोशिश कर रहे हैं। नताशा स्टेनकोविक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह कभी भी विदेश वापस नहीं जाएंगी। दरअसल, हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें आ रही थीं कि नताशा सर्बिया वापस चली जाएंगी। इन खबरों को झूठा बताते हुए नताशा ने कहा था कि वह विदेश नहीं जाएंगी बल्कि मुुंबई में रहकर ही अग्स्त्या की परवरिश करेंगी। उनके बेटे को मां और पिता दोनों की जरुरत है।