Fan asked Natasa Stankovic about Agastya : भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स-वाइफ नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं। या यूं कहें कि नताशा सोशल मीडिया के माध्यम से सुर्खियों में रहती हैं। वह अक्सर अपने घूमने-फिरने के वीडियो इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। फिटनेस को लेकर भी नताशा काफी सीरियस रहती हैं। वह जिम में रोजाना घंटों मेहनत करती हुई नजर आती हैं। एक्सरसाइज करने के वीडियो भी वह शेयर करती रहती हैं।
जिम में अक्सर उनके करीबी दोस्त अलेक्जेंडर एलिक्स भी साथ होते हैं। बता दें कि अलेक्जेंडर एलिक्स उनके जिम ट्रेनर भी हैं। नताशा को सोशल मीडिया पर देख हार्दिक के फैंस उनके पीछे हाथ धोकर पड़ जाते हैं। तलाक के बाद से एक्ट्रेस और क्रिकेटर के फैंस दो भागों में बंट गए हैं। कुछ हार्दिक के साथ रहते हैं, तो कई नताशा को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला है। नताशा स्टेनकोविक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिस पर उनसे एक फैन ने काफी अहम सवाल पूछा है।
फैन ने अगस्त्या को लेकर किया कमेंट
नताशा स्टेनकोविक ने गुरुवार दोपहर अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह बाहर जाने के लिए रेडी होती हुई नजर आ रही हैं। नताशा तैयार होने के बाद काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं। उन्होंने ग्रीन कलर की ड्रेस पहन रखी है।
हमेशा की तरह नताशा स्टेनकोविक के फैंस उनके इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या से जुड़े कई कमेंट भी इस पोस्ट पर देखने को मिले हैं। इस बीच एक फैन ने स्टेनकोविक के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि वह सब तो ठीक है, लेकिन बच्चा कहां है तुम्हारा, वह किसके साथ रहता है।

गौरतलब है कि तलाक के वक्त हार्दिक और नताशा दोनों ने ही अगस्त्या की जिम्मेदारी ली थी, और दोनों ही इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा भी रहे हैं। नताशा के वीडियो में अगस्त्या पीछे खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में साफ जाहिर है कि वह अपने बेटे को साथ रख रही हैं।