Nathan Lyon 550 Test Wickets: WTC फाइनल में जगह बना चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है। इन दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज गॉल में खेली जा रही है। श्रीलंका को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी से हराया था और अब दूसरे टेस्ट में भी अपना शिकंजा कस लिया है। श्रीलंका की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख स्पिनर नाथन लायन ने एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है। लायन अब उन दिग्गजों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 550 विकेट झटके हैं। वह ऐसा करने वाले अपने देश के तीसरे और ओवरऑल सातवें गेंदबाज बन गए हैं।
नाथन लायन ने टेस्ट में 550 विकेट का आंकड़ा किया हासिल
श्रीलंका की दूसरी पारी के दौरान नाथन लायन ने जैसे ही नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए दिनेश चंडीमल को अपना शिकार बनाया, उनके 550 विकेट पूरे हो गए। चंडीमल को लायन ने ब्यू वेब्स्टर के हाथों कैच कराया। इस ऑफ स्पिनर ने अपने करियर के 136वें टेस्ट की 253वीं पारी में इस कारनामे को अंदाज दिया। अब उनकी नजर 600 विकेट के आंकड़े पर होगी। उन्होंने अभी तक संन्यास का प्लान नहीं बनाया है, ऐसे में आने वाले कुछ मैचों में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए वह ऐसा कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन से पहले दो दिग्गज टेस्ट में 550 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। इस आंकड़े को सबसे पहले दिवंगत लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने हासिल किया था, जिनके नाम 708 विकेट दर्ज हैं। वहीं, ग्लेन मैक्ग्रा का नाम भी इसमें शामिल है। इस तेज गेंदबाज ने अपने करियर में 563 विकेट झटके।
अब तक कैसा रहा है नाथन लायन का टेस्ट करियर
37 वर्षीय ऑफ स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह गेंदबाज एक दिन इतनी कामयाबी हासिल करेगा। लायन ने अपनी ट्रेडिशनल ऑफ स्पिन के दम पर दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान किया और आज उनका नाम सबसे कामयाब टेस्ट स्पिनरों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। इस खिलाड़ी ने अभी तक अपने करियर में 136 मैचों की 253 पारियों में 550 विकेट झटके हैं, जिसमें 24 बार 5 विकेट हॉल और 2 बार 10 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी शामिल है। श्रीलंका की अभी दूसरी पारी जारी है, ऐसे में लायन के आंकड़ों में बदलाव भी हो सकता है।