आकाश चोपड़ा ने नाथन लियोन और रविचंद्रन अश्विन की तुलना को लेकर दिया बड़ा बयान

रविचंद्रन अश्विन और नाथन लियोन
रविचंद्रन अश्विन और नाथन लियोन

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने नाथन लियोन और रविचंद्रन अश्विन के बीच तुलना को लेकर बड़ा बयान दिया है। आकाश चोपड़ा ने टेस्ट फॉर्मेट में नाथन लियोन को रविचंद्रन अश्विन से बेहतर बताया है। उन्होंने ये भी बताया कि क्यों भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में लेग स्पिनर को नहीं खिलाती है।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने फैंस के सवालों का जवाब देते हुए कई मुद्दों पर बात की। आकाश चोपड़ा से एक फैन ने पूछा कि नाथन लियोन और रविचंद्रन अश्विन में से बेहतर टेस्ट गेंदबाज कौन है। इस पर आकाश चोपड़ा ने नाथन लियोन का नाम लिया। उन्होंने बताया कि नाथन लियोन के पास जो एनर्जी है, उसकी वजह से उन्हें सही बाउंस मिलता है। इसी वजह से वो बैटिंग वाली पिचों पर भी जबरदस्त गेंदबाजी करते हैं।

ये भी पढ़ें: एम एस धोनी को रिप्लेस करना आसान नहीं, लेकिन ऋषभ पंत मैच विनर बन सकते हैं-विक्रम राठौड़

आकाश चोपड़ा ने कहा कि मैं नाथन लियोन के साथ जाउंगा, खासकर हाल के दिनों में जिस तरह का उनका प्रदर्शन रहा है। मुझे नाथन लियोन के बारे में कई सारी चीजें पसंद हैं। सबसे पहले मुझे उनका बॉडी एक्शन पसंद है। वो अपनी बॉडी को गेंद के पीछे रखते हैं। उन्हें काफी बढ़िया बाउंस मिलता है। जो पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए अच्छी भी नहीं है, वहां पर भी वो बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का दोबारा किया गया ऐलान

आकाश चोपड़ा ने उपमहाद्वीप की पिचों पर रविचंद्रन अश्विन को बेहतर बताया

हालांकि आकाश चोपड़ा ने आगे ये भी कहा कि अगर स्पिन की मददगार पिचों पर उपमहाद्वीप में ये दोनों खिलाड़ी खेलते हैं तो फिर वहां पर रविचंद्रन अश्विन का पलड़ा भारी रहेगा।

अगर आप स्पिन फ्रेंडली पिचों पर भारत में खेलते हैं तो फिर नाथन लियोन से रविचंद्रन अश्विन काफी आगे रहेंगे। वो किसी भी विरोधी टीम के खिलाफ काफी तेजी से विकेट निकालेंगे। हालांकि नाथन लियोन अगर दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी पिचों पर खेलते हैं तो वो वहां पर ज्यादा प्रभावी रहेंगे। वो ऑस्ट्रेलिया के हैं, इसलिए उन्हें पता है कि अपनी बॉडी को गेंद के पीछे कैसे लाना है। इसके अलावा वो कोकोबुरा गेंद से भी अच्छी गेंदबाजी जानते हैं। इसलिए नथान लियोन आगे रहेंगे।

ये भी पढ़ें: सुरेश रैना ने बताया कि कैसे राहुल द्रविड़ ने कामरान अकमल को आउट करने का प्लान बनाया था

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता