ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ी बात कही है। इंग्लैंड में एशेज सीरीज में हिस्सा ले रहे लियोन ने कहा है कि मैंने रविचंद्रन अश्विन के कई फुटेज देखे हैं, जो कि उनके पिछले साल के हैं, जब वह इंग्लैंड के दौरे पर आए थे। मेरी नजर में वह सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं।
लियोन ने मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि मेरी नजर में रविचंद्रन अश्विन एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, और मैं उनसे बहुत कुछ सीख सकता हूं। उन्होंने जिस तरह से इंग्लैंड में प्रदर्शन किया था, वह बेहद प्रभावी था। उनके इंग्लैंड में किए गए प्रदर्शन को देखकर मैं भी यहां बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं।
यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News : टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने की दौड़ में शामिल हुआ यह बड़ा नाम
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेला जा रहा है। इसी ग्राउंड में इंग्लैंड ने हाल ही में संपन्न हुए विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। लियोन ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे कामयाब गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपने करियर में 86 टेस्ट मैच खेले हैं और 343 विकेट चटकाए हैं।
वहीं एशेज सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को अपने इस अनुभवी गेंदबाज से काफी उम्मीदें होंगी, जो इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी ज्यादा परेशान करने का हुनर रखते हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया भी अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज नाथन लियोन के जरिए इंग्लैंड में एशेज सीरीज जीतकर अपना रिकॉर्ड भी बेहतर करना चाहेगी। अब देखना ये है कि पहले मैच में दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।