Nathan Lyon Statement on Border Gavaskar Trophy: अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को तीन बड़े विकेट के रूप में चुना है। उनका मानना है कि ये तीनों बल्लेबाज आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। इसके साथ उन्होंने भारतीय बैटिंग लाइनअप की भी जमकर तारीफ की है।
गौरतलब हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस बार पांच मैच खेले जाएंगे। ये टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से 7 जनवरी के बीच खेली जाएगी। पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा, जबकि सीरीज का समापन सिडनी में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए, लियोन ने भारत की शानदार बल्लेबाजी लाइनअप पर अपने विचार साझा किए और तीन खतरनाक खिलाड़ियों को चुना।
उन्होंने कहा, 'रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत तीन बड़े विकेट हैं। लेकिन उस टीम में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं और मुझे नहीं पता कि पांचवें नंबर पर कौन उतरेगा। टीम इंडिया का बल्लेबाजी लाइनअप बेहतर है और यह हमारे लिए चुनौती होगा। अगर हमारे गेंदबाजी ग्रुप की बात करें तो यह काफी बेहतर है। उम्मीद है कि हम इस चुनौती से निपट सकेंगे।'
गौरतलब हो कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर लगातार पिछली दो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को जीता है। इस बार मेन इन ब्लू की कोशिश हैट्रिक लगाने की होगी। वहीं, कंगारुओं की कोशिश इस बार भारत को धूल चटाने की होगी। कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी BGT की तैयारी में जुट गए हैं। टीम इंडिया के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए ये सीरीज काफी अहम रहेगी।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ नाथन लियोन का रिकॉर्ड
36 वर्षीय नाथन लियोन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर हैं। वह 26 मैचों में 32.40 की औसत से 116 विकेट हासिल कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 9 बार 5 विकेट हॉल लिया है। वहीं, उन्होंने अपने 129 टेस्ट मैचों के करियर में 30.20 की औसत से 530 विकेट लिए हैं। लियोन जैसे गेंदबाज से भारतीय बल्लेबाजों को सावधान रहने की जरूरत रहेगी।