नाथन लियोन ने टेस्‍ट क्रिकेट में 500 विकेट के क्‍लब में जुड़ने के बाद रविचंद्रन अश्विन के लिए दी दिल जीतने वाली प्रतिक्रिया 

नाथन लियोन और रविचंद्रन अश्विन के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत हुई
नाथन लियोन और रविचंद्रन अश्विन के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत हुई

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्‍ट में अपना 500वां टेस्‍ट विकेट लिया। लियोन ने कहा कि वो भारतीय (India Cricket Team) ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को भी इसी कीर्तिमान को जल्‍दी हासिल करते हुए देखने के लिए बेसब्र हैं।

नाथन लियोन और रविचंद्रन अश्विन इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्‍ठ ऑफ स्पिनर्स रहे हैं। लियोन ने अपने करियर के 123वें टेस्‍ट में 500 विकेट का आंकड़ा पूरा किया। वहीं, अश्विन ने अब तक 94 टेस्‍ट खेले और 23.65 की औसत से 489 विकेट लिए।

लियोन की उपलब्धि के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अपने ट्विटर हैंडल पर ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज को बधाई दी थी। अश्विन ने लिखा था, '8वां गेंदबाज और इतिहास में केवल दूसरा ऑफ स्पिनर जिसने 500 टेस्‍ट विकेट लिए। नाथन लियोन, शुभकामनाएं दोस्‍त।'

अब इस पर नाथन लियोन ने रविचंद्रन अश्विन को जवाब दिया और लिखा, 'आपकी शुभकामनाओं का आभारी हूं रविचंद्रन अश्विन। आपको भी इस कीर्तिमान हासिल करते हुए देखने को बेसब्र हूं।'

बता दें कि रविचंद्रन अश्विन और नाथन लियोन ने अपने करियर की शुरुआत आस-पास ही की थी, लेकिन भारत ने विदेशी परिस्थितियों में अश्विन पर कम भरोसा जताया, जिसके कारण उनके टेस्‍ट खेलने की संख्‍या लियोन की तुलना में कम है।

इसका एक प्रमुख कारण यह है कि ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज भारतीय तेज गेंदबाजों की तुलना में ज्‍यादा बेहतर बल्‍लेबाजी करते हैं। यही वजह है कि भारतीय कप्‍तान बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिहाज से स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को प्राथमिकता देते हैं क्‍योंकि वो टेस्‍ट में अश्विन से बेहतर बल्‍लेबाजी कर लेते हैं।

नाथन लियोन ने फहीम अशरफ को अपना 500वां जबकि आमिर जमाल को 501वां शिकार बनाया। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहला टेस्‍ट 360 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच अब दूसरा टेस्‍ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now