न्यूजीलैंड को अपने घर पर टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ एक त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है। सीरीज की शुरुआत से पहले कीवी टीम ने अपने स्क्वाड में लम्बे कद के तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर (Blair Tickner) को शामिल किया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुताबिक टिकनर को मिचेल सैंटनर की गैरमौजूदगी के कारण शामिल किया गया है।
सैंटनर पहली बार पिता बने हैं और इसी वजह से वह अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं। वह सप्ताह के अंत में टीम के साथ जुड़ सकते हैं। सैंटनर की गैरमौजूदगी में शनिवार (8 अक्टूबर) को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले मैच में न्यूजीलैंड के पास स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर केवल ईश सोढ़ी ही हैं। हालाँकि, माइकल ब्रेसवेल भी मौजूद हैं, जो जरूरत के समय अपनी ऑफ-स्पिन का जलवा दिखा सकते हैं।
बीते समर में यूरोप के दौरे पर न्यूजीलैंड के स्क्वाड का ब्लेयर टिकनर भी हिस्सा थे। उन्होंने आयरलैंड और नीदरलैंड्स के खिलाफ कुल मिलाकर तीन मैचों में सात विकेट चटकाए थे। साल की शुरुआत में उन्हें पहली बार बोर्ड ने कॉन्ट्रैक्ट भी दिया था।
त्रिकोणीय सीरीज में मिचेल सैंटनर को लगाकर शामिल सभी 16 खिलाड़ियों में से 15 खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड का भी हिस्सा हैं। तेज गेंदबाज टिकनर को वर्ल्ड कप के स्क्वाड में जगह नहीं मिली।
वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड का तेज गेंदबाजी विभाग काफी मजबूत नजर आ रहा है, जिसमें ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, लोकी फर्ग्युसन और एडम मिल्ने के रूप में चार प्रमुख तेज गेंदबाज हैं और उन्हें समर्थन देने के लिए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में जिमी नीशम और डैरिल मिचेल भी हैं।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लोकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और ब्लेयर टिकनर।