ICC World Test Championship 2023/25: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा एडिशन जारी है। जिसके लिए टीमों के बीच फाइनल में जगह बनाने के लिए रोमांचक रेस चल रही है। अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले खिताबी जंग से पहले इस रेस से कुछ टीमें बाहर हो चुकी हैं, कुछ टीमें अभी भी अपना पूरा जोर लगा रही है। इसी बीच WTC 2023/25 के फाइनल की रेस में एक नया मोड़ आ गया है।
जी हां... एक तरफ तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया अपना दम दिखा रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के बाद अब टीम इंडिया के साथ ही कंगारू टीम के लिए राह आसान बन चुकी है, क्योंकि अब आईसीसी के एक बड़े एक्शन के बाद न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें होड़ से लगभग बाहर हो चुकी हैं।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के ICC ने स्लो ओवर रेट की वजह से काटे अंक
न्यूजीलैंड की सरजमीं पर खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेला गया, जहां इंग्लिश टीम ने धमाकेदार जीत तो हासिल की, लेकिन मैच के बाद आईसीसी ने उन्हें स्लो ओवर रेट के चलते कुछ अंकों की कटौती की और उन्हें जीत का कोई फायदा नहीं हुआ। आईसीसी का हंटर इस मैच में कीवी टीम पर भी चला और उनकी टीम भी स्लो ओवर रेट के जाल में फंसी और उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। क्योंकि वो अब चौथे से पांचवें स्थान पर जा पहुंचे हैं। इस मैच में दोनों ही टीमों को निर्धारित समय से 3 ओवर पीछे पाया गया और इस जुर्माने को बेन स्टोक्स और टॉम लैथम ने स्वीकार भी कर लिया। इस मैच में अहसान रजा और रॉड टकर अंपायरिंग कर रहे थे।
WTC फाइनल की रेस से बाहर हुई दोनों टीमें
आईसीसी की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के 47.92 प्रतिशतक अंक हैं। वो अगर यहां से इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में बचे अगले दोनों ही टेस्ट मैच जीत भी लेती है, तो इसका फायदा नहीं हो सकेगा और वो ज्यादा से ज्यादा 55.36 प्रतिशत अंक तक ही पहुंच सकेगी और ऐसे में फाइनल के लिए क्वालिफाई करना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड पर स्लो ओवर रेट की वजह से हुए एक्शन के बाद अब फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ ही दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें रेस में आगे दिख रही हैं। इन चारों ही टीमों के लिए न्यूजीलैंड के होड़ से बाहर होने का फायदा हो सकता है।