WTC Points Table update after NZ vs ENG 1st test: अगले साल इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस काफी रोचक होती जा रही है और अभी कई टीमें दावेदारी पेश कर रही हैं। इस बीच भारत को क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से टेस्ट सीरीज जीतने वाली न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। टॉम लैथम की कप्तानी में इस टीम ने भारतीय सरजमीं पर उम्दा प्रदर्शन किया था और खुद को फाइनल की रेस में मजबूत स्थिति में ला दिया था लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मिली हार से न्यूजीलैंड को डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नुकसान हुआ है और इससे उसकी फाइनल में जाने की उम्मीदों को भी झटका लगा है।
न्यूजीलैंड का WTC Final खेलने का टूट सकता है सपना
इंग्लैंड के खिलाफ हार से न्यूजीलैंड को डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में अपनी पोजीशन (चौथा स्थान) के लिहाज से नुकसान नहीं हुआ है लेकिन उसका पीसीटी कम हो गया है, जो फाइनल खेलने के लिहाज से बड़ा झटका है। क्राइस्टचर्च टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड के खाते में 11 मैचों के बाद 54.55 का पीटीसी था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हारते ही अब उसका पीसीटी 50.00 का ही रह गया है। न्यूजीलैंड को अभी दो मैच इंग्लैंड के खिलाफ और खेलने हैं लेकिन अब संभवतः कीवी टीम पीसीटी के मामले में 60 तक नहीं पहुंच पाएगी। इस तरह उसकी डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
दूसरी तरफ इंग्लैंड को जीत से पीसीटी में फायदा हुआ है जो अब 40.79 से 43.75 हो गया है। हालांकि, इसका उसे डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के लिहाज से कोई फायदा नहीं मिलने वाला है, क्योंकि टीम पहले ही रेस से बाहर हो गई है। इसी वजह से इंग्लिश टीम अगर न्यूजीलैंड का सूपड़ा भी साफ कर देती है तो भी उसके फाइनल में जाने की कोई उम्मीद नहीं है। मौजूदा समय में पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड की टीम छठे स्थान पर है।
भारत अभी भी टॉप पर मौजूद
पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त जीत का भारत को फायदा मिला था और उसने एक बार फिर से डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया था। अभी भी टीम इंडिया टॉप पर काबिज है। भारत ने अभी तक 15 मैच खेले हैं और उसका पीसीटी 61.11 है। वहीं दूसरे स्थान पर अब दक्षिण अफ्रीका की टीम मौजूद है, जिसने शनिवार को श्रीलंका को हराया। दक्षिण अफ्रीका का 9 मैचों के बाद 59.26 पीसीटी है। इसके बाद तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया मौजूद है, जिसका पीसीटी 13 मैचों के बाद 57.69 है। इन तीनों ही टीमों के बीच फाइनल के लिए काफी रोचक जंग जारी है और एक भी हार किसी का भी खेल ख़राब कर सकती है। ऐसे में आने वाले समय में फैंस को काफी रोमांच देखने को मिलने वाला है।