ODI और T20I सीरीज के लिए स्क्वाड घोषित, CSK स्टार को मिली कप्तानी; दो नए खिलाड़ियों की भी हुई एंट्री

ICC World Twenty20 India 2016:  New Zealand v India - Source: Getty
ICC World Twenty20 India 2016:  New Zealand v India - Source: Getty

Mitchell Santer set to lead New Zealand squad in SL tour: न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आई हुई है, जहां दोनों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने धमाकेदार शुरुआत की है और बेंगलुरु में शानदार जीत हासिल की। अब दूसरा मैच पुणे में होना है। इस बीच न्यूजीलैंड ने श्रीलंका दौरे के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और कप्तानी की जिम्मेदारी ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर को सौंपी है।

श्रीलंका में न्यूजीलैंड को व्हाइट बॉल मुकाबले खेलने हैं। न्यूजीलैंड को परमानेंट कप्तान की तलाश है, क्योंकि केन विलियमसन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटने और न्यूजीलैंड की व्हाइट बॉल में भी कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। ऐसे में सैंटनर को अंतरिम तौर पर कप्तान बनाया गया है।

श्रीलंका दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम का हुआ ऐलान

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका में होने वाले मुकाबलों के लिए अपने स्क्वाड में ऑलराउंडर नाथन स्मिथ और विकेटकीपर बल्लेबाज मिचेल हे के रूप में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी चुना है। 25 वर्षीय स्मिथ को मार्च में न्यूजीलैंड क्रिकेट अवार्ड में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ घरेलू खिलाड़ी चुना गया था और पिछले महीने उन्हें पहला केंद्रीय अनुबंध मिला था। स्मिथ ने पिछले सत्र में वेलिंगटन की तरफ से व्हाइट बॉल की सभी घरेलू प्रतियोगिताओं में 24 विकेट चटकाए थे जिसमें ओटागो के खिलाफ सुपर स्मैश में पांच रन देकर चार विकेट चटकाना भी शामिल है। वहीं पिछले साल न्यूजीलैंड ए में डेब्यू करने वाले मिचेल को अप्रैल में कैंटरबरी के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का खिताब दिया गया था।

इन खिलाड़ियों को नहीं किया गया शामिल

भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के आठ खिलाड़ियों टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल , विल ओ रूर्के, रचिन रवींद्र, टिम साउथी और केन विलियमसन के नाम पर श्रीलंका दौरे के लिए विचार नहीं किया गया। ऐसा इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से किया गया है। वहीं बेन सियर्स, बेन लिस्टर, काइल जेमिसन और अदि अशोक अभी तक चोट से जूझ रहे हैं और इसी वजह से इनके नाम पर भी विचार नहीं किया गया।

श्रीलंका दौरे के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, लोकी फर्ग्यूसन, जैक फॉल्क्स, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, मिच हे (विकेटकीपर), हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, टिम रॉबिन्सन, नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी, विल यंग

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications