NZ white ball series schedule against Sri Lanka: न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आई हुई है। इस दौरे के अंतर्गत न्यूजीलैंड को टीम इंडिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। इस सीरीज की शुरुआत बुधवार (16 अक्टूबर) से बेंगलुरु में है लेकिन बारिश के कारण टॉस समय से नहीं हो पाया है। इस बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट ने व्हाइट बॉल सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, जो उसे श्रीलंका में जाकर खेलनी है। श्रीलंका में कीवी टीम टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से वनडे मुकाबले काफी अहम अहम कहे जा सकते हैं।
एक बार फिर श्रीलंका में एक्शन में नजर आएगी न्यूजीलैंड टीम
भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड को तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट 1 से 5 नवंबर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है। इसके बाद, न्यूजीलैंड व्हाइट बॉल सीरीज के लिए श्रीलंका रवाना होगी, जहां उसे 2 टी20 और 3 वनडे मैच खेलने हैं। टी20 सीरीज की शुरुआत 9 नवंबर से होगी और दूसरा मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। ये दोनों ही मैच दांबुला में होंगे। इन दो मैच के बाद, 13 नवंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत दांबुला में होगी, जिसका दूसरा मैच 17 और तीसरा 19 नवंबर को कैंडी में ही खेला जाना है। न्यूजीलैंड के लिए श्रीलंका को उसके घर पर हराना आसान नहीं होगा।
न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में मिली थी मात
श्रीलंका का दौरा न्यूजीलैंड को दो भाग में विभाजित है। न्यूजीलैंड टीम टेस्ट सीरीज के लिए पहले ही श्रीलंका हाल ही में गई थी, जहां उसे क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका ने अपने घर पर दोनों ही मैचों में न्यूजीलैंड की बैंड बजा दी और 15 साल बाद कीवियों के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा किया। बता दें कि श्रीलंका दौरे पर हार के कारण ही अनुभवी टिम साउदी ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी और अब टॉम लैथम न्यूजीलैंड के नए कप्तान हैं। लैथम के लिए भी पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान के रूप में पहली सीरीज आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि उनके सामने भारत में टीम इंडिया की चुनौती है। भारतीय टीम अपने घर पर काफी मजबूत मानी जाती है और पिछले 12 साल से एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है।