New Zealand vs Pakistan 1st T20I: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तान टीम फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां उसे 5 T20I और 3 वनडे मैच खेलने हैं। टी20 सीरीज की शुरुआत रविवार, 16 मार्च से हो गई है और क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले ही मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला और टीम 100 रन भी नहीं बना पाई। कीवी गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 91 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवर में 92/1 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड में बनाया अपना सबसे कम T20I स्कोर
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और यह पहले ही ओवर से सही साबित होता नजर आया। ओपनर मोहम्मद हारिस पारी के पहले ही ओवर में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए, वहीं ऐसा ही हाल उनके जोड़ीदार हसन नवाज का रहा, जो दूसरे ओवर में डक पर आउट हुए। इरफ़ान खान के बल्ले से 1 रन आया, जबकि शादाब खान ने 3 रन बनाए। 11 के स्कोर तक 4 विकेट गिर जाने से पाकिस्तान की पारी लड़खड़ाती नजर आ रही थी लेकिन यहां से कप्तान सलमान आगा और खुशदिल शाह ने स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। लगा था कि ये जोड़ी आगे भी जिम्मा उठाएगी लेकिन फिर सलमान 20 गेंदों में 18 रन बनाकर 12वें ओवर में 57 के स्कोर पर आउट हो गए। उनके बाद खुशदिल भी चलते बने, जिनके बल्ले से 30 गेंदों में 32 रनों की पारी आई।
इन दोनों के आउट होने के बाद, लोअर ऑर्डर भी ज्यादा देर नहीं टिका और पाकिस्तान की पारी 19वें ओवर में समाप्त हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से जैकब डफी ने घातक गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। वहीं काइल जेमिसन ने भी कमाल किया और 3 विकेट लेने में कामयाब रहे।
न्यूजीलैंड को मिली आसान जीत
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को टिम साइफर्ट ने फिन एलन के साथ तेज शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए पावरप्ले के अंदर ही 53 रन जोड़ डाले। हालांकि, साइफर्ट अपना अर्धशतक नहीं पूरा कर पाए और 29 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हो गए। एलन ने आखिरी तक मोर्चा संभाला और 17 गेंदों में नाबाद 29 रनों की पारी खेली। वहीं टिम रॉबिन्सन ने भी 15 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए एकमात्र विकेट अबरार अहमद ने लिया।