पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने टेके घुटने, T20I में नहीं बना सके 100 रन; न्यूजीलैंड की बेहतरीन गेंदबाजी

Neeraj
New Zealand v Pakistan - Men
New Zealand v Pakistan - Men's T20 Series: Game 1 - Source: Getty

Pakistan all out on 91 in T20I: न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 सीरीज के लिए एकदम नई टीम चुनी थी। मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम जैसे सीनियर बल्लेबाजों को इस टीम में जगह नहीं मिली थी। पीसीबी को उम्मीद थी कि सलमान अली आगा की कप्तानी में यह नई टीम कमाल करेगी लेकिन पहले ही मैच में उन्होंने घुटने टेक दिए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान की टीम 100 रन भी नहीं बना पाई और केवल 91 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई। पाकिस्तानी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और केवल 18.4 ओवर में ही पूरी टीम पवेलियन लौट गई।

Ad
Ad

पाकिस्तान के दोनों ओपनर खाता खोले बिना ही आउट हो गए और 2014 के बाद यह पहला मौका था जब टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के दोनों ओपनर बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। पाकिस्तान के पहले तीन विकेट केवल एक रन के स्कोर पर ही गिर गए थे। टी-20 इंटरनेशनल में पहले तीन विकेट गिरने की स्थिति में यह पाकिस्तान का सबसे कम स्कोर था। इससे पहले 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने चार रन के स्कोर पर पहले तीन विकेट गंवाए थे। इस खराब शुरुआत को न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने और खराब बनाते हुए 11 के स्कोर पर ही चौथा विकेट भी चटका दिया। पावरप्ले में पाकिस्तान की टीम चार विकेट के नुकसान पर केवल 14 रन ही बना सकी थी।

खास बात यह है कि न्यूजीलैंड के अधिकतर स्टार खिलाड़ी आईपीएल की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान की यह बल्लेबाजी काफी शर्मनाक है। पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह ने 32 गेंद में 30 रनों की पारी खेली जिसमें तीन छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी के दम पर ही पाकिस्तान की टीम 91 के स्कोर तक भी पहुंच पाई। तेज गेंदबाज जैकब डफी ने 3.4 ओवर में केवल 14 रन खर्च करते हुए सबसे अधिक चार विकेट चटकाए। काइल जेमिसन ने और भी घातक गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में एक मेडन सहित केवल आठ ही रन खर्च किए और तीन विकेट अपने नाम कर लिए। ईश सोढ़ी को भी दो विकेट मिले।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications