New Zealand Women vs Sri Lanka Women: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 15वें मैच में ग्रुप ए में शामिल न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टक्कर हुई। इस मैच में न्यूजीलैंड ने अहम जीत दर्ज की और श्रीलंका को एकतरफ अंदाज में 8 विकेट से हराकर खुद की सेमीफाइनल के लिए दावेदारी मजबूत की है। मैच में पहले खेलते हुए श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 115/5 का ही स्कोर बना पाई, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 17.3 ओवर में 118/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड की जॉर्जिया प्लीमर को शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम को चौथे ही ओवर में 26 के स्कोर पर पहला झटका लग गया। ओपनर विशमी गुणारत्ने 15 गेंद पर 8 रन बनाकर चौथे ही ओवर में 26 के स्कोर पर आउट हो गईं। कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने टिकने का प्रयास किया लेकिन वह भी ज्यादा तेज गति से रन नहीं बना पाईं और 41 गेंद पर 35 रन की पारी खेली। हर्षिता समरविक्रमा ने 18 रन का योगदान दिया, वहीं कविशा दिलहरी के बल्ले से सिर्फ 10 रन आए। नीलाक्षी डी सिल्वा 14 और एमा कंचना 10 रन बनाकर नाबाद रहीं। न्यूजीलैंड की तरफ से अमेलिया केर और ली कैस्पेरेक ने दो-दो विकेट लिए।
न्यूजीलैंड को मिली आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही। सूजी बेट्स के साथ जॉर्जिया प्लीमर ने मिलकर पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। बेट्स के बल्ले से 22 गेंद पर 17 रन आए। प्लीमर ने शानदार बल्लेबाजी की और 44 गेंद पर 53 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे। अमेलिया केर ने 31 गेंद पर नाबाद 34 और कप्तान सोफी डिवाइन ने 8 गेंद पर नाबाद 13 रन बनाकर अपनी टीम को 18वें ओवर में जीत दिला दी।
भारत की बढ़ी चिंता
श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत से ग्रुप ए में न्यूजीलैंड 3 मैच में 4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है और उसका नेट रन रेट भी 0.282 का हो गया है। भारतीय टीम के भी इतने ही मैचों में 4 अंक हैं लेकिन टीम का नेट रन रेट 0.576 है। बेहतर रन रेट के कारण भारत दूसरे स्थान पर है। सेमीफाइनल के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी और साथ ही दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार जाए या फिर बहुत बड़े अंतर से ना जीत दर्ज करे।