न्यूजीलैंड ने माउंट मौन्गानुई में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले (NZ vs SA) में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। कीवी टीम ने जीत के लिए 267 रनों के टार्गेट को सिर्फ तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की तरफ से दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने बेहतरीन शतक लगाया और टीम को आसानी से जीत दिला दी। इस तरह से मेजबान टीम ने 2-0 से ये सीरीज अपने नाम कर ली। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ये पहली बार है जब न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को किसी सीरीज में हराया है। इससे पहले 92 सालों तक न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई थी लेकिन अब ये कारनामा कर दिखाया है।
साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 242 रन बनाए थे लेकिन जवाब में न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 211 रन पर ही सिमट गई थी। साउथ अफ्रीका को इसी वजह से पहली पारी में लीड मिल गई थी लेकिन दूसरी पारी में उनकी बल्लेबाजी काफी खराब रही और वो केवल 235 रन ही बना सके। इस तरह से कीवी टीम को जीत के लिए 267 रनों का टार्गेट मिला।
टार्गेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने एक समय 53 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि मुकाबला दिलचस्प हो जाएगा। हालांकि इसके बाद केन विलियमसन, रचिन रविंद्र और विल यंग ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिला दी। रचिन रविंद्र ने 20 रन बनाए और उनके आउट होने के बाद विलियमसन और विल यंग ने चौथे विकेट के लिए 152 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम को टार्गेट तक पहुंचा दिया। विलियमसन ने 260 गेंद पर 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 133 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं विल यंग 60 रन बनाकर नाबाद रहे। विलियम राउरके को उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस (9 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।