न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) ने बताया कि कराची में उनकी टीम पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) को मात देने में कहां चूक गई। साउदी ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम सीरीज जीतने से केवल एक गेंद दूर रह गई।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट बेहद रोमांचक रहा। पाकिस्तान को जीत के लिए 15 रन की दरकार थी जबकि न्यूजीलैंड को एक विकेट चाहिए था। तब खराब रोशनी के कारण मैच रोकना पड़ा और मुकाबला ड्रॉ हुआ।
साउदी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'आप टेस्ट मैच जीतने के लिए खेलते हैं और संभवत: दोनों टीमें ऐसी स्थिति में थीं कि मैच जीत सकती थीं। यह मुकाबला कड़ा था, लेकिन लड़कों ने कड़ी मेहनत की और हम केवल एक गेंद से सीरीज जीतने से चूक गए।'
न्यूजीलैंड के कप्तान ने आगे कहा, 'जीत के बिना लौटना निराशाजनक रहा और मुझे विश्वास है कि पाकिस्तान की भी यही सोच होगी। आप इतनी दूर आए। 10 दिन कड़ी मेहनत की और सीरीज ड्रॉ रही। काफी अच्छी क्रिकेट खेली गई।'
सरफराज अहमद सीरीज जीत और रोमांचक ड्रॉ की प्रमुख वजह रहे। 319 रन का लक्ष्य करते हुए पाकिस्तान ने एक समय 80 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। तब सरफराज अहमद ने 118 रन की पारी खेली और चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी का जश्न मनाया। इससे पहले सरफराज अहमद ने तीन पारियों में अर्धशतक जमाए थे।
सरफराज अहमद ने सउद शकील के साथ 123 रन की साझेदारी की और फिर आगा सलमान के साथ 70 रन जोड़े। सरफराज अहमद के कारण न्यूजीलैंड ने नई गेंद देर से ली और साउदी ने यह बात ध्यान दिलाई।
कीवी कप्तान ने कहा, 'सरफराज और सलमान जब क्रीज पर थे तो हमें लगा कि रन तेजी से बन सकते हैं। मेरे ख्याल से सरफराज ने जिस तरह पारी खेली, उसके कारण हमने नई गेंद लेने में देरी की। अगर वो पूरे दिन सकारात्मक नहीं खेलते तो हम जल्द ही नई गेंद लेते और काफी रन रहते हुए उनके विकेट लेने के बारे में सोचते। तो यह काफी संतुलित क्रिकेट था।'
टिम साउदी ने कहा, 'अगर आप नई गेंद लेते हैं तो यह आसानी से आती है और हम बस उस साझेदारी को तोड़ने का तरीका खोज रहे थे। हम नई गेंद लेने के बाद कुछ और विकेट जल्दी निकालने की कोशिश करते।'
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगे। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे 9 जनवरी को खेला जाएगा।