न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के हेड कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) ने दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि ट्रेंट बोल्ट इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान न्यूजीलैंड टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल 2021 के सस्पेंशन के बाद क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था और अपनी फैमिली के साथ समय बिताने के लिए न्यूजीलैंड चले गए थे। अब वो टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। हालांकि बोल्ट इंग्लैंड के खिलाफ 2 जून से होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। गैरी स्टीड ने कहा कि बोल्ट न्यूजीलैंड से इंग्लैंड के लिए 3 जून को रवाना होंगे। उन्होंने कहा,
ट्रेंट बोल्ट 3 जून को न्यूजीलैंड से रवाना होने वाले हैं। वो लॉर्ड्स टेस्ट मैच का दूसरा दिन होगा। वो लंदन आएंगे और अपना क्वांरटीन पूरा करेंगे। इसके बाद जब हम लोग बर्मिंघम रवाना हो रहे होंगे तब वो टीम के साथ जुड़ेंगे।
ये भी पढ़ें: "जब भी मुझसे गेंदबाजी के लिए कहा जाएगा मैं पूरी तरह से तैयार रहुंगा"
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 जून से खेला जाएगा और ट्रेंट बोल्ट प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने के दावेदार हो सकते हैं। न्यूजीलैंड की टीम चाहेगी कि भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बड़े मुकाबले से पहले वो अपने दिग्गज प्लेयर्स को मैच में खेलने का मौका दें, ताकि उनकी तैयारी काफी बेहतर तरीके से हो सके।
न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी और इससे उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए काफी फायदा होगा। वो इंग्लैंड की परिस्थितियों म काफी अच्छी तरह से ढल जाएंगे। इंग्लैंड में गेंद स्विंग करती है और इसी वजह से कीवी गेंदबाज काफी कारगर साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: मेरा लक्ष्य भारतीय टीम की तरफ से खेलना है, चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज का बयान