Matt Henry Fitness Update: 9 मार्च को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड के खेमा चिंतित है, क्योंकि प्रमुख तेज गेंदबाज मैट हेनरी का खेलना तय नहीं है। हेनरी सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे और उन्हें मैच के बीच में ही मैदान छोड़कर जाना पड़ा था। इसी वजह से न्यूजीलैंड को अपने तेज गेंदबाज के फिट होने का इंतजार है। हेनरी की फिटनेस को लेकर टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने बड़ा अपडेट दिया है।
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मार्च को लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल खेला गया था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार जीत दर्ज की थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान उसे बड़ा झटका भी लगा था। दरअसल, कप्तान मिचेल सैंटनर के ओवर में हेनरिक क्लासेन ने लॉन्ग ऑन की तरफ एक बड़ा शॉट खेला और वहां मौजूद हेनरी ने आगे भागकर कैच लेने आए। उन्होंने कैच पूरा किया लेकिन इस दौरान अपना कंधा चोटिल करा बैठे। हेनरी काफी समस्या में नजर आए और फिर फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए थे।
मैट हेनरी को लेकर गैरी स्टीड ने दिया अपडेट
न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने अपडेट में खुलासा किया गया कि हेनरी की फिटनेस अभी भी अनिश्चित है। उन्होंने बताया,
"हमारे लिए सकारात्मक चीज यह रही कि हेनरी चोटिल होने के बाद, दोबारा मैदान में आए और गेंदबाजी की। हमने कुछ स्कैन कराए हैं और हम उनके खेलने का आखिरी समय तक इंतजार करेंगे। हालांकि, मौजूदा समय में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। वह स्पष्ट रूप से अपने कंधे बल गिरने से काफी दर्द में है। उम्मीद है, वह ठीक हो जाएंगे।"
आपको बता दें कि मैट हेनरी अगर फाइनल में नहीं खेलते हैं तो यह न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका होगा। हेनरी मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 4 पारियों में 16.70 की औसत से 10 विकेट झटके हैं। वहीं भारत के खिलाफ मैच में 5 विकेट लिए थे। ऐसे में न्यूजीलैंड चाहेगी कि हेनरी फिट हो जाएं और खिताबी मैच के लिए उपलब्ध रहें।