Matt Henry doubtful for Champions Trophy Final against India: न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है, जिसमें उसका सामना भारत से होगा। टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से लाहौर में हुआ, जिसमें मिचेल सैंटनर की कप्तानी वाली टीम ने बिना किसी परेशानी के 50 रनों के अंतर से जीत दर्ज की और खिताबी मैच में अपना स्थान पक्का किया। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 362 रन बनाए, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पूरे ओवर खेलकर 312 रन बनाए। इस तरह प्रोटियाज टीम को हराकर कीवी टीम ने आगे बढ़ने में सफलता हासिल की। हालांकि, मैच के दौरान न्यूजीलैंड को बड़ा झटका भी लगा, क्योंकि प्रमुख तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोटिल हो गए और अब उनके फाइनल में खेलने पर संशय की स्थिति बन गई है।
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान मैट हेनरी ने एक शानदार कैच लपका और उसी दौरान अपना कंधा चोटिल करा बैठे। 29वें ओवर में हेनरिक क्लासेन ने मिचेल सैंटनर की गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में बड़ा शॉट लगाया। गेंद हवा में थी और हेनरी दौड़कर आगे आए और उन्होंने कैच लपका। हालांकि, इस दौरान उनका कंधा जमीन से टकरा गया और वह मुश्किल में दिखे। इसके बाद, फिजियो मैदान में आए और हेनरी उनके साथ बाहर चले गए। बाद में उन्होंने कुछ ओवर फिर से डाले थे। मैच में उन्होंने 7 ओवर में 43 रन दिए और 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।
अगर मैट हेनरी की इंजरी ज्यादा सीरियस हुई तो फिर न्यूजीलैंड की चिंता बढ़ सकती है, क्योंकि फाइनल मैच में अपने प्रमुख गेंदबाज को खोना निश्चित रूप से एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। कीवी टीम पहले ही अपने कुछ तेज गेंदबाजों को चोट के कारण टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही खो चुकी है।
मैट हेनरी के बाहर होने पर भारत को मिल सकती है राहत
9 मार्च को होने वाले फाइनल में अगर मैट हेनरी नहीं खेलते हैं तो निश्चित रूप से भारत के लिए अच्छी खबर हो सकती है, क्योंकि इस कीवी गेंदबाज का टीम इंडिया के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा रहा है। हेनरी ने ग्रुप मैच में भी कमाल की गेंदबाजी की थी और 5 विकेट हॉल लिया था। वहीं उन्होंने ओवरऑल अब तक भारत के खिलाफ 11 मैचों में 5 से भी कम के इकॉनमी रेट से 21 विकेट झटके हैं।