New Zealand ODI squad announced: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। इस टीम में टॉम लाथम को कप्तानी सौंपी गई है। पांच मैचों की T20 सीरीज में न्यूजीलैंड फिलहाल 3-1 से आगे है और सीरीज का अंतिम मुकाबला 26 मार्च को खेला जाना है। इसके बाद 29 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी। इस सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें केन विलियमसन का चयन नहीं हुआ है। दरअसल केन विलियमसन ने खुद को इस सीरीज के लिए अनुपलब्ध बताया था। विलियमसन फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में कमेंट्री कर रहे हैं और फिर अगले महीने पाकिस्तान सुपर लीग खेलते हुए भी दिखाई देंगे।
21 साल के पाकिस्तानी मूल के मोहम्मद अब्बास को न्यूजीलैंड की टीम में शामिल किया गया है। उनकी गिनती घरेलू क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी के रूप में होती है। अब्बास के पिता पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। फिलहाल वह वेलिंग्टन के असिस्टेंट कोच हैं। पिता के काफी पहले ही न्यूजीलैंड आ जाने की वजह से अब्बास ऑकलैंड में ही पैदा और बड़े हुए हैं। 2022 की अंडर-19 वर्ल्ड कप में उनका खेलना तय माना जा रहा था लेकिन न्यूजीलैंड ने अपनी टीम ही वहां नहीं भेजी। हाल ही में फरवरी में अब्बास ने लिस्ट ए में अपना पहला शतक लगाया था। वह बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं। कीवी टीम से खेलने वाले वह केवल दूसरे मुस्लिम क्रिकेटर बन सकते हैं।
T20 सीरीज के तीन मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को आराम दिया गया है तो वहीं मैट हेनरी चोट की वजह से टीम से बाहर हैं। विलियम ओ रूर्क तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा दिसंबर 2023 में न्यूजीलैंड के लिए आखिरी मैच खेलने वाले आदित्य अशोक की टीम में वापसी हुई है। निक केली को भी मौका दिया गया है जो पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
न्यूजीलैंड की वनडे टीम
टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), मुहम्मद अब्बास, आदित्य अशोक, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिच हे (विकेटकीपर), निक केली, डेरिल मिचेल, विल ओ रुर्क, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, विल यंग।