Colin Munro retires : न्यूजीलैंड के दिग्गज सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले संन्यास का ऐलान कर दिया है। कॉलिन मुनरो ने तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वो चार साल से कीवी टीम से बाहर चल रहे थे और उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला भारत के खिलाफ 2020 में खेला था।
कॉलिन मुनरो के नाम तीनों फॉर्मेट में शतक है
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू साल 2012 में किया था और उसके बाद वनडे में भी पर्दापण किया। अपने पूरे करियर के दौरान कॉलिन मुनरो ने मात्र एक टेस्ट मुकाबला खेला है। कुल मिलाकर उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 123 मुकाबले खेले और इस दौरान 3 हजार से ज्यादा रन बनाए। कॉलिन मुनरो 2014 और 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा थे और 2019 का वनडे वर्ल्ड कप भी उन्होंने खेला था। वो न्यूजीलैंड की तरफ से तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
कॉलिन मुनरो पिछले कुछ साल से सिर्फ दुनिया भर की टी20 लीग्स में ही खेल रहे हैं। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम में शामिल नहीं किया गया था और इसके बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया। मुनरो को 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए कीवी टीम में शामिल नहीं किया गया है और इसी वजह से उन्होंने संन्यास ले लिया है।
टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलने के बाद लिया फैसला
कॉलिन मुनरो ने एक बयान जारी कर अपने संन्यास की जानकारी दी। उन्होंने कहा,
न्यूजीलैंड के लिए खेलना मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि रही। उस जर्सी को पहनना मेरे लिए सबसे ज्यादा गर्व की बात रही। मैंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 123 बार कीवी टीम की जर्सी पहनी मुझे हमेशा इस पर गर्व रहेगा। हालांकि मुझे टीम की तरफ से खेले हुए एक अरसा हो गया है लेकिन इसके बावजूद मैंने वापसी की आस नहीं छोड़ी थी। मुझे लगता था कि दुनिया भर की टी20 लीग्स में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मैं वापस आ सकता हूं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान हो गया है और इसी वजह से मैं अधिकारिक तौर पर अपने चैप्टर को यहीं पर समाप्त करता हूं।