New Zealand T20 WC Squad : न्यूजीलैंड ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड पहला देश है, जिसने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम घोषित की है। अभी तक किसी और देश ने अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है। वहीं न्यूजीलैंड बोर्ड ने टीम का ऐलान करने के लिए एक ऐसा अनोखा तरीका अपनाया, जिसकी वजह से उनकी काफी तारीफ हो रही है। दरअसल कीवी टीम को घोषित करने के लिए चयनकर्ता नहीं बल्कि Matilda और Angus नाम के दो बच्चे आए और स्क्वाड का ऐलान किया।टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। केन विलियमसन को टीम का कप्तान बनाया गया है। जबकि ट्रेंट बोल्ट को भी टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा जिमी नीशम, टिम साउदी और इश सोढ़ी जैसे खिलाड़ी भी न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा हैं। हालांकि बेन सियर्स और टिम साइफर्ट को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है।न्यूजीलैंड टीम का ऐलान दो बच्चों ने कियाटीम का ऐलान करने के लिए दो बच्चों को भेजा गया और उन्होंने आकर एक-एक करके सभी खिलाड़ियों के नाम बताए। न्यूजीलैंड बोर्ड ने इसका एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फैंस न्यूजीलैंड के इस अनोखे तरीके की काफी तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसा सिर्फ न्यूजीलैंड ही कर सकती है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि न्यूजीलैंड टीम में डेवोन कॉनवे को भी जगह मिली है, जो इस वक्त इंजरी से जूझ रहे हैं। कॉनवे को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान चोट लगी थी और तबसे ही वो बाहर चल रहे हैं। जिमी नीशम और माइकल ब्रैसवेल को भी कीवी टीम में शामिल किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी हाल ही में पाकिस्तान टूर पर गए थे। लोकी फर्ग्युसन, ग्लेन फिलिप्स और टिम साउदी जैसे खिलाड़ी भी टीम में हैं। कुल मिलाकर सभी दिग्गज खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है।टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीमकेन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रैसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, डैरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी और टिम साउदी।